पोषण माह अभियान के तहत अन्नदा कॉलेज में प्रतियोगिता

अन्नदा कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने पोषण माह अभियान के तहत सोमवार को कुपोषण से पोषण की ओर थीम पर एक पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 23, 2024 4:44 PM

हजारीबाग.

अन्नदा कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने पोषण माह अभियान के तहत सोमवार को कुपोषण से पोषण की ओर थीम पर एक पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया. इसका उद्देश्य लोगों को पोषण युक्त खाद्य पदार्थ के सेवन पर जोर देना था. प्रतियोगिता में कुल 20 विद्यार्थियों ने भाग लिया. प्रतियोगिता में कुपोषण होने के कारण और उससे बचने के उपाय से संबंधित पोस्टर बनाए गए. पहले स्थान पर साक्षी कुमारी, दूसरे मीनाक्षी कुमारी व तीसरे स्थान पर संयुक्त रूप से श्वेता व श्रृष्टि कुमारी रहीं. प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में कॉमर्स विभाग के प्राध्यापक डॉ बादल रक्षित थे. मौके पर राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी कृष्णा कुमार यादव, आइक्यूएसी के कॉर्डिनेटर डॉ बरनांगो बनर्जी, राजनीति विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष सह एनसीसी पदाधिकारी डॉ पंकज, अंग्रेजी विभाग के डॉ राजीव रंजन उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version