राष्ट्रीय आदिवासी संघ ने दरोगा की हत्या की निंदा की

रांची में स्पेशल ब्रांच के सब इंस्पेक्टर अनुपम कच्छप की गोली मार कर हत्या करने का विरोध राष्ट्रीय आदिवासी छात्र संघ ने किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 4, 2024 5:34 PM

हजारीबाग.

रांची में स्पेशल ब्रांच के सब इंस्पेक्टर अनुपम कच्छप की गोली मार कर हत्या करने का विरोध राष्ट्रीय आदिवासी छात्र संघ ने किया है. संघ ने कहा कि राज्य में आदिवासी मुख्यमंत्री होने के बाद आदिवासियों को लगातार निशाना बनाया जा रहा है. सरकार से मांग की है कि दरोगा की हत्या के मामले में जल्द हत्यारों की गिरफ्तारी की जाए. साथ ही अनुपम कच्छप के परिजनों को सरकार उचित सहायता राशि व सरकारी नौकरी की घोषणा करें. आदिवासी छात्र संघ के महासचिव बिक्की कुमार धान ने कहा कि सब इंस्पेक्टर अनुपम कच्छप 2018 बैच के होनहार दरोगा थे. इससे पहले भी आदिवासी समाज के दो दरोगा रूपा तिर्की और संध्या टोप्पो की हत्या हो चुकी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version