17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जाति, आवासीय प्रमाण पत्र नहीं बनने पर आयुक्त से की मुलाकात

राष्ट्रीय आदिवासी छात्र संघ मंगलवार को जाति और आवासीय प्रमाण पत्र नहीं बनने को लेकर उत्तरी छोटानागपुर आयुक्त से मिले.

हजारीबाग.

राष्ट्रीय आदिवासी छात्र संघ मंगलवार को जाति और आवासीय प्रमाण पत्र नहीं बनने को लेकर उत्तरी छोटानागपुर आयुक्त से मिले. संघ ने ज्ञापन सौंपकर प्रमाण पत्र जल्द निर्गत करने की मांग की. छात्रों ने कहा कि जाति प्रमाण पत्र और आवासीय प्रमाण पत्र नहीं बनने से परेशानी हो रही है. कई प्रतियोगिता परीक्षाओं में आवेदन नहीं कर पा रहे हैं. विनोबा भावे विश्वविद्यालय के आदिवासी छात्र संघ के अध्यक्ष रौशन कुमार टोप्पो ने बताया कि हजारीबाग और चतरा के करीब सैकड़ों आदिवासी परिवारों के पास खतियान नहीं है. पहले इन जिलों में परचा और हुकुमनामा के आधार पर आदिवासियों का जाति और आवासीय प्रमाण पत्र निर्गत हो जाते थे. दिसंबर 2023 से सरकार के नये आदेश के बाद जाति और आवासीय प्रमाण पत्र के लिए खतियान जरूरी कर दिया है. हमलोगों के पास रांची जिले का खतियान है. रांची जिले में स्थानीय जनप्रतिनिधि यह कहते हुए हमारे आवेदनों पर हस्ताक्षर नहीं करते हैं कि हम आपलोगों को नहीं पहचानते हैं. जिसके कारण न रांची से और न ही हजारीबाग चतरा से जाति और आवासीय प्रमाण पत्र निर्गत हो रहा है.

छात्र संघ ने आंदोलन दी आंदोलन की चेतावनी :

छात्र संघ ने समस्या समाधान नहीं होने पर आंदोलन करने की बात कही है. संघ ने कहा कि जल्द समस्या का समाधान झारखंड सरकार नहीं किया तो छात्र बाध्य होकर आंदोलन करेंगे. मौके पर राष्ट्रीय महासचिव बिक्की कुमार धान, जिलाध्यक्ष अर्जुन केरकेट्टा, मनीष टोप्पो, पंकज कुमार भोक्ता, रंजीत टोप्पो, मनोज मुर्मू, बबलू उरांव, रॉकेट उरांव, अजीत उरांव, आनित, मनीष उरांव, अरविंद उरांव, प्रदीप उरांव, संदीप उरांव, सतीश, रिनाय, पिंटू, राजेश सहित कई लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें