20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केरेडारी में नक्सली मुखबिर गिरफ्तार, जोनल कमांडर के कहने पर करता था पोस्टबाजी

Jharkhand news, Hazaribagh news : हजारीबाग जिला अंतर्गत केरेडारी थाना की पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. एसपी कार्तिक एस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर केरेडारी थाना की पुलिस ने छापेमारी कर भाकपा माओवादी के मुखबिर सुरेश राम पिता मोगल राम को बुंडू बजार टांड से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार सुरेश राम से पूछताछ के बाद उसे हजारीबाग जेल भेज दिया है.

Jharkhand news, Hazaribagh news : केरेडारी (हजारीबाग) : हजारीबाग जिला अंतर्गत केरेडारी थाना की पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. एसपी कार्तिक एस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर केरेडारी थाना की पुलिस ने छापेमारी कर भाकपा माओवादी के मुखबिर सुरेश राम पिता मोगल राम को बुंडू बजार टांड से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार सुरेश राम से पूछताछ के बाद उसे हजारीबाग जेल भेज दिया है.

पुलिस से पूछताछ में सुरेश राम ने भाकपा माओवादी के जोनल कमांडर मिथिलेश सिंह एवं कारू यादव के लिए मुखबिरी का काम करने की बात बताया. गिरफ्तारी के दिन सुरेश राम बुंडू बाजार टांड में माओवादी पोस्टर चिपकाने पहुंचा था, जिसे पोस्टर सहित गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तारी के आलोक में केरेडारी थाना कांड संख्या 107/2020 धारा 17 सीएलएक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया.

गिरफ्तार आरोपी सुरेश राम के खिलाफ पूर्व में भी केरेडारी थाना कांड संख्या 53/08, 19/09, पिपरवार थाना कांड संख्या 41/08 तथा टाटीझरिया थाना कांड संख्या 43/08 के तहत मामला दर्ज है. इसके ऊपर 17 सीएल एक्ट, अपहरण, रंगदारी, लूट, चोरी, डकैती एवं जानलेवा हमला करने का आरोप है.

Also Read: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बंद रहा सोन नदी नाव घाट, डीसी- एसपी ने किया निरीक्षण

गिरफ्तार आरोपी को कानूनी कार्रवाई पूरी करने के बाद बुधवार को हजारीबाग केंद्रीय कारा भेज दिया गया. इधर, छापेमारी दल में थाना प्रभारी बमबम कुमार, तुलसी प्रजापति, आरक्षी सुनील पांडेय, जितेन्द्र गुप्ता, छोटन कुमार एवं श्रीकांत महतो शामिल थे.

गिरफ्तारी के संबंध में थाना प्रभारी बमबम कुमार ने कहा सूचना था कि भाकपा माओवादी संगठन के जोनल कमांडर कारू यादव उर्फ दीपक यादव एवं मिथिलेश सिंह उर्फ दुर्योधन महतो अपने दस्ते के साथ केरेडारी थाना क्षेत्र के जंगल में डेरा डाले हुए हैैं. सूचना के आधार पर छापेमारी की गयी. इस दौरान सुरेश राम पुलिस को देख कर भागने लगा, जिसे पुलिस जवानों ने खदेड़ कर बुंडू बाजार टांड से गिरफ्तार किया.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें