बरकट्ठा.
गंगपाचो गांव स्थित डिवाइन पब्लिक स्कूल के एनसीसी कैडेटाें ने पौधरोपण अभियान चलाया. कैडेटों ने स्कूल और गंगपाचो गांव में कई पौधे लगाये और लोगों को अधिक से अधिक पौधा लगाने के लिए प्रेरित किया. कहा कि पेड़-पौधे हैं, तभी जीवन है. इनकी रक्षा करना हम सभी की जिम्मेवारी है. प्राचार्या स्वाति रंजन ने कहा कि मनुष्य के अंदर उपकार, दया व मनुष्यता के भाव संचित होने चाहिए, जो वृक्षों की भांति इस संपूर्ण धरा को परिवार समझ कर हर तरह अपनी छाया और कृपा प्रदान करें. एनसीसी शिक्षिका प्रीति प्रभा कुमारी ने बच्चों को पर्यावरण के महत्व के बारे में जानकारी दी. मौके पर अनिल उपाध्याय, कुलदीप पासवान, पूनम कुमारी, मुरलीधर महतो, संजय समेत सुलेखा देवी, रुब्बी खातून, मानती लकड़ा, कुसुम कुमारी समेत अन्य लोग शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है