17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संत कोलंबस के एनसीसी कैडेटों ने लहराया परचम

संत कोलंबस कॉलेज के एनसीसी कैडेटों ने अखिल भारतीय थल सैनिक कैंप में शानदार प्रदर्शन करते हुए बिहार-झारखंड की ग्रुप प्रतियोगिता में परचम लहराया.

इंटर ग्रुप प्रतियोगिता में कई मेडल जीते

हजारीबाग.

संत कोलंबस कॉलेज के एनसीसी कैडेटों ने अखिल भारतीय थल सैनिक कैंप में शानदार प्रदर्शन करते हुए बिहार-झारखंड की ग्रुप प्रतियोगिता में परचम लहराया. प्रतियोगिता बिहार व झारखंड एनसीसी डायरेक्टरेट की ओर से नौ बिहार बटालियन बरौनी में 10 से 20 जुलाई तक चली. इसमें बिहार झारखंड से छह ग्रुप में लगभग 600 कैडेट्स प्रतियोगिता में भाग लिये. हजारीबाग ग्रुप का प्रतिनिधित्व करते हुए संत कोलंबस कॉलेज के कैडेटों ने अलग अलग इवेंट्स में भाग लिया. इसमें अंडर ऑफिसर हर्ष कुमार, टेकलाल महतो, नीतीश कुमार का चयन मैप रीडिंग में हुआ. सार्जेंट पुष्पा कुमारी का चयन ओटी व पीयूष कुमार का चयन हेल्थ एंड हाइजीन के इवेंट में हुआ है. इसमें टेकलाल महतो को मैप रीडिंग में बिहार और झारखंड में पहला स्थान मिला है. साथ ही उनको एनसीसी के एडीजी मेजर जनरल अमनदीप सिंह बजाज द्वारा सम्मानित किया.

सभी कैडेटों के इस प्रदर्शन से संत कोलंबस कॉलेज एनसीसी इकाई में हर्ष का माहौल है. कैडेटों की इस सफलता पर कॉलेज एनसीसी इकाई के कंपनी कमांडर लेफ्टिनेंट डॉ एसके पांडेय ने बधाई दी. उन्होंने कहा कि कैडेटों की सफलता से कॉलेज का गौरव बढ़ा है. साथ ही उन्होंने सभी कैडेटों को आगे के कैंपों के लिए शुभकामनाएं दी. डॉ पांडे ने बताया कि कड़ी प्रतिस्पर्धा के बाद अलग-अलग इवेंट्स की टीमों का चयन किया गया है. इन टीमों को दिल्ली भेजा जाएगा. वहां ये अखिल भारतीय थल सैनिक कैंप में हिस्सा लेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें