प्रतियोगी परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थी सम्मानित
डीएवी पब्लिक स्कूल कैनरी सीनियर विंग में एनडी ग्रोवर सुपर परफॉर्मर सम्मान समारोह का आयोजन मंगलवार को किया गया.
हजारीबाग.
डीएवी पब्लिक स्कूल कैनरी सीनियर विंग में एनडी ग्रोवर सुपर परफॉर्मर सम्मान समारोह का आयोजन मंगलवार को किया गया. उदघाटन मुख्य अतिथि उपाधीक्षक प्रशांत कुमार, दिनेश खंडेलवाल, निशिकांत, प्राचार्या कविता पांडेय, विवेकानंद चौधरी ने किया. कार्यक्रम में नीट, जेईई, वीबीएम और सीबीएसई में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया. मुख्य अतिथि प्रशांत कुमार ने सभी छात्रों को प्रोत्साहित किया. कहा कि डीएवी स्कूल शैक्षणिक के साथ-साथ सह-शैक्षणिक गतिविधियों पर भी समान ध्यान दिया. झारखंड जोन एफकेएआरओ निशिकांत कर ने कहा कि लगन और कड़ी मेहनत से जीवन के हर क्षेत्र में सफलता मिलती है. इसलिए विद्यार्थियों को पढ़ाई में निरंतरता रखनी चाहिए. प्रधानाध्यापक विवेकानंद चौधरी ने कहा कि हमें सावधानीपूर्वक योजना बनाकर और उचित दृष्टिकोण के साथ काम करना चाहिए. धन्यवाद ज्ञापन शिक्षक नवल किशोर मिश्रा ने किया. मौके पर सभी शिक्षक, अभिभावक, कक्षा 10वीं और 12वीं के प्रभारी उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन स्कूल समन्वयक मनोज खंडेलवाल ने किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है