बरही.
जीटी रोड पर शिवपुर गडलाही के पास ट्रक ने बाइक सवार दंपती को अपनी चपेट में ले लिया. बाइक सवार रानी देवी (22वर्ष) की मौके पर मौत हो गयी. बाइक चला रहे पति आदित्य कुमार ठाकुर, तीन वर्षीया पुत्री अनुष्का व दो वर्षीया अरियांशी घायल हो गयी. अनुष्का को बरही अनुमंडलीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया. जबकि पिता आदित्य व अरियांशी का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में किया जा रहा है. दुर्घटना गुरुवार की सुबह 11:30 बजे की है. पीछे से आ रहा ट्रक ने बाइक को चपेट में ले लिया. दंपती बच्चों के साथ बाइक से करियातपुर स्थित मायके से नयीटांड़ बिहारी पदमा ससुराल लौट रही थी. वह रक्षाबंधन के दिन भाई रुपेश कुमार को राखी बांधने मायके आयी थी.आक्रोशित भीड़ ने जीटी रोड किया जाम :
आक्रोशित लोगों ने दुर्घटना स्थल पर जीटी रोड जाम कर दिया. ग्रामीण इस दुर्घटना के लिए सड़क निर्माण कंपनी को दोषी बताते हुए मृतक के परिजनों को मुआवजा दिये जाने की मांग कर रहे थे. पूर्व विधायक मनोज यादव ने ग्रामीणों की मांग का समर्थन किया. उन्होंने अंचलाधिकारी रामनारायण खलखो व बरही प्रभारी से बात की. मुआवजा के आश्वासन पर दोपहर दो बजे जाम हटाया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है