पंकरी बरवाडीह में अधिकारियों और आंदोलन कारियों के बीच वार्ता विफल, डटे हैं रैयत
Jharhand news, Hazaribagh news : विस्थापित प्रभावित अधिकार सत्याग्रह आंदोलन पंकरी बरवाडीह का 14 दिन आंदोलन रविवार को भी जारी है. हालांकि, इस दौरान हजारीबाग और प्रखंड प्रशासन की टीम ने आंदोलन कारियों से बात की, पर वार्ता बेनतीजा रही. इस दौरान सीओ वैभव सिंह आंदोलनकारियों से कोयला ट्रांसपोर्टिंग कार्य चलाने का आग्रह किया, लेकिन आंदोलनकारियों ने पूरी मांग मानने की बात कही. वार्ता विफल हो जाने से ट्रांसपोर्टिंग एवं एनटीपीसी के सहयोगी कंपनी का कार्य रविवार को भी प्रभावित रहा.
Jharhand news, Hazaribagh news : बड़कागांव (संजय सागर) : विस्थापित प्रभावित अधिकार सत्याग्रह आंदोलन पंकरी बरवाडीह का 14 दिन आंदोलन रविवार को भी जारी है. हालांकि, इस दौरान हजारीबाग और प्रखंड प्रशासन की टीम ने आंदोलन कारियों से बात की, पर वार्ता बेनतीजा रही. इस दौरान सीओ वैभव सिंह आंदोलनकारियों से कोयला ट्रांसपोर्टिंग कार्य चलाने का आग्रह किया, लेकिन आंदोलनकारियों ने पूरी मांग मानने की बात कही. वार्ता विफल हो जाने से ट्रांसपोर्टिंग एवं एनटीपीसी के सहयोगी कंपनी का कार्य रविवार को भी प्रभावित रहा.
मालमू हो कि हजारीबाग जिला अंतर्गत बड़कागांव प्रखंड के कंपनी प्रभावित क्षेत्र में कहीं 1 अगस्त, तो कहीं 1 सितंबर से बेरोजगार युवा नौकरी और 11 सूत्री मांग को लेकर रैयतों का आंदोलन जारी है. इस दौरान किसी ने सुध नहीं ली. रविवार को हजारीबाग जिला प्रशासन और प्रखंड प्रशासन के अधिकारियों ने आंदोलन कर्मियों से बातचीत की, पर फैसला नहीं निकला. आंदोलन कर्मियों ने कहा कि जब तक उनकी मांगों पर पूरी तरह से विचार नहीं किया जाता है, तब तक आंदोलन जारी रहेगा.
इस वार्ता में जहां हजारीबाग एसडीओ के अलावा बड़कागांव प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी और अचंलाधिकारी के साथ डाड़ी थाना प्रभारी ने शिरकत की, वहीं आंदोलनकारियों की ओर से सोनू कुमार, रामचंद्र साव, पिंटू कुमार, विनोद कुमार, मनोज साव, मोहन साव, विवेक शर्मा, बबलू साव, आशीष कुमार, महेंद्र प्रसाद गुप्ता, निर्मल साव समेत अन्य लोगों ने शिरकत की.
Also Read: महुआडांड बीईईओ के खिलाफ सड़क पर उतरे शिक्षक, आर्थिक और मानसिक प्रताड़ना का लगाया आरोप
वार्ता विफल होने के बाद रविवार को भी सभी रैयत धरना स्थाल पर डटे रहें. इसमें अध्यक्ष रामकृपाल मल्होत्रा, सचिव देवनंदन महतो, सदस्य चंद्रिका राणा, चमन सव, इंदर देव राणा, विजय महतो, विजय राणा, दीपक राणा, अशोक प्रजापति, चरित्र भुईयां, बालेश्वर करमाली, अशोक राम, प्रमोद राम, आशा देवी, अनीता देवी, सुनीता देवी, ममता देवी, रीना देवी, सुषमा कुमारी समेत अन्य रैयत उपस्थित थे.
आक्रोशित हैं सिंदवारी के रैयत
बड़कागांव स्थित सिंदवारी में एनटीपीसी के खिलाफ आज 13वें दिन कर्णपुरा विस्थापित रैयत समिति के बैनर तले आंदोलन जारी है. इन रैयतों का गुस्सा फूटने लगा है. रैयतों का कहना है कि किसी भी नेताओं को हमारा सुध लेने की फुर्सत नहीं है. जब चुनाव आता है, तब दिखते हैं, उसके बाद गायब हो जाते हैं. इनलोगों ने हेमंत सरकार से इस मसले में संज्ञान लेते हुए हस्तक्षेप करने की मांग की है. विस्थापित रैयतों के इस आंदोलन में अध्यक्ष प्रदीप कुमार महतो, सचिव प्रमोद कुमार दास, कोषाध्यक्ष संजय कुमार कुशवाहा, आशीष कुमार कुशवाहा, एनन,रिजवान, भारत वर्मा, राजा कुमार, कारू साव, प्रिंस कुमार, दिलशाद, आजम, नंदलाल राणा, देवा राणा, विनोद कुमार साव, अशोक प्रसाद, खिरोधर साव, ओमप्रकाश साव अहम भूमिका निभा रहे हैं.
Posted By : Samir Ranjan.