झारखंड के हजारीबाग में कुएं में डूबने से पांच युवकों की मौत, नए साल के जश्न पर पसरा मातम

झारखंड के हजारीबाग में नए साल के पहले दिन कुएं में डूबने से पांच युवकों की मौत हो गयी है. इससे नववर्ष की खुशियां मातम में बदल गयी हैं.

By Guru Swarup Mishra | January 1, 2025 4:47 PM

चरही (हजारीबाग), आनंद सोरेन-हजारीबग जिले के चरही थाना क्षेत्र के सरबाहा गांव में कुएं में डूबने से पांच युवकों की मौत हो गयी. मृतकों में सुंदर करमाली (27वर्ष) पिता-राम प्रसाद करमाली, विनय कुमार (पिता- गोपाल करमाली), पंकज करमाली (पिता-गोपाल करमाली), सूरज भुइयां (24वर्ष ) पिता-महाबीर भुइयां और राहुल करमाली (26वर्ष) पिता-रवि करमाली शामिल हैं. ये सभी एक ही गांव के थे. नए साल के पहले दिन इस हादसे से खुशियां मातम में बदल गयीं.

पति-पत्नी के विवाद में उठाया जानलेवा कदम

एक जनवरी को लगभग 12 बजे सुंदर करमाली और उसकी पत्नी रूपा देवी में किसी बात को लेकर विवाद हुआ. दोनों के बीच बात इतनी बढ़ गयी कि सुंदर करमाली ने अपनी पत्नी रूपा देवी से कहा कि वह कुएं में मोटरसाइकिल से कूदने जा रहा है. कुछ देर बाद वह अपनी स्प्लेंडर मोटरसाइकिल से घर के आंगन के पास वाले कुएं में कूद गया. रूपा देवी अपने पति सुंदर करमाली को मोटरसाइकिल सहित कुएं में कूदता देख चिल्लाने लगी.

एक युवक को बचाने के लिए गांव के चार युवक भी कुएं में कूद गए


रूपा देवी के चिल्लाने के कुछ देर बाद उसी मोहल्ले के दो भाई विनय कुमार और पंकज करमाली भी सुंदर करमाली को बचाने के लिए कुएं में कूद गये. देखते ही देखते सूरज भुइयां और राहुल करमाली भी अपने मोहल्ले के युवक को बचाने के लिए उसी कुएं में कूद गए. इस तरह एक युवक को बचाने के लिए गांव के ही चार युवक कुएं में कूद गए. इस हादसे में पांचों की मौत हो गयी.

कुएं से निकाला गया पांचों युवकों का शव

घटना की जानकारी मिलते ही मोहल्ले और आसपास के क्षेत्रों में अफरा-तफरी मच गयी. लगभग एक घंटा बाद ग्रामीणों के सहयोग से पांचों युवकों के शवों को कुएं से बाहर निकाला गया. सूचना मिलते ही मौके पर चरही पुलिस पहुंची. घटना स्थल पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेज दिया.

ये भी पढ़ें: न्यू ईयर पार्टी मनाने निकले थे 3 दोस्त, टेल्को में पेड़ से टकराई कार, 2 की मौत

Next Article

Exit mobile version