शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल से नवजात शिशु की चोरी

नवजात को धूप दिखाने के बहाने साथ ले गयी एक अपरिचित महिला

By Prabhat Khabar News Desk | November 9, 2024 7:51 PM

अपराध. नवजात को धूप दिखाने के बहाने साथ ले गयी एक अपरिचित महिला हजारीबाग. हजारीबाग शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल से चार दिन के नवजात शिशु की चोरी शनिवार की शाम करीब 3.30 बजे हो गयी है. नवजात बच्ची कटकमसांडी थाना क्षेत्र के बहिमर गांव निवासी मुकेश यादव की है. घटना की सूचना मिलते ही सदर पुलिस जांच मे जुट गयी है. सीसीटीवी कैमरे की जांच की जा रही है. क्या है मामला : पांच नवंबर को बहिमर गांव की महिला सुनीता देवी प्रसव के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती हुई. छह नवंबर को महिला ने ऑपरेशन से एक बच्ची काे जन्म दिया. शनिवार को महिला को डिस्चार्ज करने की प्रक्रिया चल रही थी. महिला की सास बच्ची को लेकर ओपीडी के बेंच मे बैठ गयी. साथ में नानी उमा देवी थी. वह अपनी समधन को कह कर गयी कि मैं टोटो लेकर आ रही हूं और अस्पताल के मुख्य गेट की ओर गयी. इसी बीच ओपीडी में बैठी दादी के बगल में एक अपरिचित महिला आकर बैठ गयी. बच्ची को धूप दिखाने का बहाना बना कर दादी से नवजात बच्ची को मांगी. दादी ने बच्ची को धूप दिखाने के लिए उसे दे दिया. इसी क्रम मे अपरिचित महिला नवजात बच्ची के साथ गायब हो गयी. काफी देर के बाद नानी उमा देवी और दादी ने नवजात बच्ची जिसे दिया था, उसे खोजने लगे, लेकिन वह नहीं मिली. इसकी जानकारी सदर पुलिस को दी गयी. पुलिस अस्पताल पहुंच कर मामले की जांच में जुट गयी. सदर पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज मे किसी की तस्वीर की पहचान नही हो पायी है. अस्पताल अधीक्षक डाॅ अनुकरण पूर्ति ने बताया कि मैं अभी छुट्टी में हूं. प्रभारी अधीक्षक डाॅ एके सिंह हैं. मोबाइल पर संपर्क करने पर प्रभारी अधीक्षक से बातचीत नहीं हो पायी. अस्पताल की सुरक्षा पर उठ रहा है सवाल : शेख भिखारी मेडिकल काॅलेज अस्पताल में 45 से अधिक सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है. सभी वार्डो मे एक से दो सीसीटीवी लगा हुआ है. इसके अलावा मेडिकल काॅलेज अस्पताल के वार्ड व अस्पताल परिसर मे निजी सुरक्षा गार्ड के अलावा पुलिस भी रहती है. इसके बाद भी अस्पताल से नवजात की चोरी हो गयी. इस घटना ने अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version