मतदाता जागरूकता को लेकर निकाली प्रभातफेरी

लोकसभा चुनाव में मतदाताओं को जागरूक करने को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरकट्ठा के स्वास्थ्य कर्मियों ने प्रभातफेरी निकाली.

By Prabhat Khabar News Desk | May 18, 2024 1:50 PM

बरकट्ठा.

लोकसभा चुनाव में मतदाताओं को जागरूक करने को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरकट्ठा के स्वास्थ्य कर्मियों ने प्रभातफेरी निकाली. प्रभातफेरी अस्पताल परिसर से निकाल कर प्रखंड मुख्यालय होते हुए बाजार रोड तक गयी. इसमें शामिल लोग पहले मतदान फिर जलपान, मतदान हमारा अधिकार है, इससे बनती सरकार है, हमको यह समझाना है सबको वोट दिलाना है, हमें सरकार बनाने आता है क्योंकि हम मतदाता है, चुनाव आयोग का है आवाह्न सबको करना है मतदान, डरने की क्या बात है, पुलिस प्रशासन साथ है, हम अपना कर्तव्य निभाएंगे सबसे मतदान कराएंगे जैसे नारे लगाते हुए स्वास्थ्य कर्मियों ने मतदाताओं को जागरूक किया. प्रभातफेरी का नेतृत्व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रत्ना रानी कुंज, बीपीएम रंजीत कुमार सिंह, बीटीटी नरोत्तम कुमार ने किया. कार्यक्रम में सहिया साथी सुनीता देवी, गुंजा देवी, रीना देवी, पूनम देवी, सुलोचना देवी, पुष्पा वर्णवाल, चंपा देवी एवं सहिया सोनाली देवी, काजल देवी, शिवानी देवी समेत अन्य शामिल थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version