Loading election data...

शहर के तीन वेलनेस सेंटर पर आज लगेगा स्वास्थ्य जांच शिविर

शहरी क्षेत्र में डेंगू, मलेरिया से बचने के लिए नौ जुलाई को तीन वेलनेस सेंटर पर स्वास्थ्य शिविर लगेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | July 8, 2024 5:55 PM

हजारीबाग.

शहरी क्षेत्र में डेंगू, मलेरिया से बचने के लिए नौ जुलाई को तीन वेलनेस सेंटर पर स्वास्थ्य शिविर लगेगा. यह निर्देश नगर आयुक्त शैलेंद्र कुमार लाल ने सोमवार को चिकित्सकों के साथ बैठक में दी. इन्होंने कहा कि निगम क्षेत्र के सभी लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए पांच स्थानाें पर अर्बन हेल्थ वेलनेस सेंटर का संचालन किया जा रहा है. सभी चिकित्सक अपने सेंटर में निर्धारित समय में बैठ कर लोगों का इलाज करें. स्वास्थ्य शिविर शहर के कोहिनूर गली, पतरातू और कोलघटी में संचालित हेल्थ वेलनेस सेंटर में आयोजित होगा. इसमें मलेरिया, डेंगू की जांच के साथ-साथ लोगाें का स्वास्थ्य जांच कर निशुल्क दवाई का वितरण किया जायेगा. नगर आयुक्त ने शहरवासीयों से स्वास्थ्य शिविर में पहुंच कर इलाज करने की अपील की है. बैठक में सहायक नगर आयुक्त विपिन कुमार, अनील पांडेय, डॉ तहसीम, लवलीना पांडेय, जसदीप कौर, कुमारी मधू समेत कई लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version