बरही के प्रमुख उम्मीदवारों के चुनावी प्रचार में पार्टी के कोई बड़े नेता नहीं पहुंचे

11 नवंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की चुनावी सभा होनी थी

By Prabhat Khabar News Desk | November 11, 2024 7:42 PM

बरही. बरही विधानसभा क्षेत्र के प्रमुख उम्मीदवारों के पक्ष में उनके पार्टी से कोई बड़े नेता चुनाव प्रचार करने नहीं आये. भाजपा उम्मीदवार मनोज कुमार यादव के पक्ष में 11 नवंबर को बरही प्रखंड मैदान में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की चुनावी सभा होनी थी, लेकिन उनकी सभा स्थगित की गयी. वहीं कांग्रेस उम्मीदवार अरुण साहू के पक्ष मे नौ नवंबर को कांग्रेस पार्टी के स्टार प्रचारक राहुल गांधी काे बरही आना था, लेकिन उनका कार्यक्रम भी स्थगित हो गया. इधर, समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी उमाशंकर अकेला यादव ने पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव से 10 नवंबर को बरही में चुनावी सभा को संबोधित करने की अपील की, लेकिन अखिलेश यादव की स्वीकृति नहीं मिली.

बटेश्वर मेहता ने रैली निकाल कर मांगा समर्थन

इचाक. बरकट्ठा विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी बटेश्वर प्रसाद मेहता ने सोमवार को समर्थकों के साथ इचाक प्रखंड के दर्जनों गांव में रैली निकाली. मतदाताओं से समर्थन मांगा. रैली करियातपुर, मंगुरा, फ़ुरुका, भुसाई, साडम, चंदवारा, धरमू, इचाक बाजार, इचाक मोड़, गूंजा, कुटुंसुकरी, पेठिया बागी, डुमरौन आदि गांवाें में पहुंची. उन्होंने कहा कि हर गांव में जनता का आशीर्वाद और समर्थन मिल रहा है. विधायक बना तो भाई और बेटा बन कर सेवा करूंगा. मैं 40 साल से जनता की सेवा में लगा हूं. जनसंपर्क में जिप अध्यक्ष उमेश मेहता, पूर्व जिप सदस्य विनोद मेहता, प्रदीप मेहता, भागवत मेहता, मुखिया उमेश मेहता, ओमप्रकाश मेहता, अनिल मेहता, पूर्व मुखिया संतोष मेहता, ब्रजकिशोर मेहता, मोती राम, बच्चू मेहता, विनय मेहता, बिनोद रवानी, ललन सिंह, चंदन मेहता, घनश्याम पासवान, कृष्णा सिंह, रामप्रसाद मेहता समेत बड़ी संख्या में महिला पुरुष समर्थक शामिल थे. इधर, झरपो, भराजो पंचायत से सैकड़ों महिला-पुरुषों ने रैली निकाला.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version