बड़कागांव स्वास्थ्य केंद्र में बिजली नहीं, मोबाइल के टॉर्च लाइट में की जा रही प्रवासियों की जांच
बड़कागांव : बड़कागांव स्वास्थ्य केंद्र में बिजली कट जाने के बाद मोबाइल के लाइट के सहारे रोगियों का इलाज किया जा रहा है. यह वाक्या शनिवार की रात को देखने को मिला. गत रात्रि दर्जनों प्रवासी मजदूर हैदराबाद से बड़कागांव अस्पताल पहुंचे हुए थे. लेकिन उन्हें अस्पताल पहुंचते ही अंधेरा का सामना करना पड़ा. अंधेरे में ही प्रवासी मजदूरों की जांच की गयी.
बड़कागांव : बड़कागांव स्वास्थ्य केंद्र में बिजली कट जाने के बाद मोबाइल के लाइट के सहारे रोगियों का इलाज किया जा रहा है. यह वाक्या शनिवार की रात को देखने को मिला. गत रात्रि दर्जनों प्रवासी मजदूर हैदराबाद से बड़कागांव अस्पताल पहुंचे हुए थे. लेकिन उन्हें अस्पताल पहुंचते ही अंधेरा का सामना करना पड़ा. अंधेरे में ही प्रवासी मजदूरों की जांच की गयी. पेश है प्रभात खबर प्रतिनिधि संजय सागर की रिपोर्ट…
Also Read: दुमका और बेरमो विधानसभा सीटों के लिए पांच जुलाई के बाद होंगे उपचुनाव
जिससे प्रवासी मजदूरों ने असंतोष व्यक्त करते हुए कहा कि जांच में केवल औपचारिकता निभायी गयी. जिस तरह से जांच होनी चाहिए, उस तरह से जांच नहीं की गयी. ज्ञात हो कि स्वास्थ्य केंद्र बड़कागांव में डीजे जनरेटर सेट लगा हुआ है. इसके रहते हुए भी कोई काम में नहीं लाया जाता है. जैसे ही बिजली कट जाती है, वैसे ही अस्पताल में अंधेरा पसर जाता है. जिससे मरीजों को काफी समस्या झेलनी पड़ती है.
वहीं कुछ स्थानीय लोगों ने विरोध किया कि बड़कागांव में डीजे जनरेटर रहते हुए इसका उपयोग क्यों नहीं किया जाता है? बिजली के भरोसे अस्पताल में लाइट जलता है. जैसे ही बिजली कट जाती है अस्पताल अंधेरे के साये में लिपट जाता है. प्रवासी मजदूरों ने इसका विरोध किया और कहा कि इस प्रकार से जांच करने के बाद पॉजिटिव शख्स गांव-घर जायेगा और बाकी लोगों को भी संक्रमित करेगा.
ज्ञात हो कि बड़कागांव प्रखंड में बिजली की खराब स्थिति 20-30 वर्षों से है. यहां बिजली हमेशा कटते रहती है. इस कारण अस्पताल में डीजे जनरेटर की व्यवस्था की गयी है. लेकिन डीजे जरनेटर सेट यहां पर उपयोग नहीं किया जाता है. स्वास्थ्य कर्मियों ने कहा कि डीजे जनरेटर के कुछ तकनीकी खराबी है इस कारण जनरेटर नहीं चलाया जा रहा है.
क्या कहना है चिकित्सा प्रभारी का
इस संबंध में बड़कागांव चिकित्सा प्रभारी डॉ बीएन प्रसाद से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि बड़कागांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में टोटल 4 डीसी जनरेटर हैं. जो 3 पहले से ही खराब पड़ा है और एक चल रहा था. अभी हाल में ही वह भी खराब हो जाने के कारण बिजली की समस्या उत्पन्न हुई. आगे उन्होंने बताया कि आज बिजली मिस्त्री बुलाकर बिजली की समस्या दूर करने का प्रयास किया जा रहा है.
Posted By: Amlesh Nandan Sinha.