केरेडारी में अब एक भी पॉजिटिव केस नहीं
केरेडारी में अब एक भी पॉजिटिव केस नहीं
रेडारी : प्रखंड के दो बच्चे व एक महिला समेत 12 कोरोना पॉजिटिव मरीज स्वस्थ्य होकर घर लौट गये. सभी लोगों के ठीक होते ही केरेडारी में अब पॉजिटिव केस का आंकड़ा शून्य पहुंच गया. कोरोना वॉरियर्स के रूप काम कर रहे बीडीओ देवलाल उरांव ने बताया लॉक डाउन के दौरान केरेडारी में 3060 प्रवासियों का आना हुआ था.
इनमें रेड जोन से आनेवाले प्रवासियों को कोरेंटिन सेंटर में रखा गया, बाकी लोगों को होम कोरेंटिन में रखा गया था. सभी के स्वस्थ्य होने की पुष्टि होने पर उन्हें छोड़ दिया गया. फिलहाल, केरेडारी के कोरेंटिन सेंटर में मात्र चार प्रवासी हैं, जिनका सैंपल लिया गया है. जांच रिपोर्ट मिलते ही प्रवासियों को घर भेज दिया जायेगा.
श्री उरांव ने कोरोना को मात देकर घर लौटे प्रवासियों से भेदभाव नहीं करने की अपील की. सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करने, घर से बाहर निकलने पर मास्क का उपयोग करने की भी सलाह दी. इसके अलावा कंटोनमेंट जोन बने बेलतू के दो गांवों को प्रशासन ने सभी तरह की छूट दी है.
Post by : Pritish Sahay