विनोबा भावे विश्वविद्यालय में पीटी और कोच नहीं, खेल प्रभावित, लिस्ट में 19 खेल हैं शामिल

विनोबा भावे विश्वविद्यालय हजारीबाग में खेल के लिए एक भी पीटी एवं कोच नहीं है. स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड के लिस्ट में 19 खेल शामिल हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | August 17, 2021 1:25 PM

विनोबा भावे विश्वविद्यालय हजारीबाग में खेल के लिए एक भी पीटी एवं कोच नहीं है. स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड के लिस्ट में 19 खेल शामिल हैं. विवि के पास खेल के लिए आधारभूत संरचना एवं खेल सामग्री पर करोड़ों खर्च किये गये हैं. इंडोर स्टेडियम दो वर्ष पहले बनकर तैयार हैं, लेकिन इसका कुछ काम अधूरा है. कुलपति प्रो मुकुल नारायण देव खेल प्रेमी भी हैं. कुलपति प्रतिदिन सुबह बैटमिंटन खेलते हैं. खेल में रुचि के कारण उन्होंने खेल प्रेमी शिक्षक डॉ यशवीर जग्गी को खेल निदेशक के पद पर नियुक्त किया है.

डॉ जग्गी ने बताया कि इंडोर खेल, आउटडोर खेल, एथलेटिक्स, तीरंदाजी, कबड्डी जैसे खेल के क्षेत्र को योजनाबद्ध तरीके से बढ़ावा दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि विभावि कुलपति ने मुझे खेल की जिम्मेवारी सौंपी हैं. विभावि में जोनल प्रतियोगिता की तैयारी के लिए वर्ष में एक बार मात्र 10 से 15 दिनों का अभ्यास शिविर लगाया जाता है. विवि के बाहर से शिविर के लिए कोच को बुलाया जाता है. नियमित खेल गतिविधि के लिए कॉलेज एवं विवि स्तर पर पीटी एवं कोच की नियुक्ति जरूरी है.

खेल निदेशक ने बताया कि जब तक स्थायी नियुक्ति नहीं होती है, तब तक संविदा पर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने की पेशकश की जायेगी. सभी प्राचार्यों को निर्देश दिया जायेगा कि कॉलेज में जिस खेल के लिए संसाधन उपलब्ध हैं, उसके खिलाड़ी को पूरी सुविधा दी जाये.

कभी -कभी होती है स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड की बैठक :

जरूरत पड़ने पर विभावि में स्पोर्ट्स कंट्रोल की बैठक होती है. नियमित बैठक नहीं होने से विभावि में नियमित खेल का माहौल नहीं बन पा रहा है. खिलाड़ी अपने से ही अभ्यास कर अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिता में सफल हो कर विवि स्तर तक पहुंचते हैं. विवि में भी नियमित गतिविधि नहीं होने से खिलाड़ियों को खेल का पूरा संसाधन नहीं मिल पाता है. विवि स्तर पर खेल-कूद के लिए जल्द ही कमेटी बनायी जायेगी. कमेटी में खेल प्रेमी शिक्षक एवं युवा शिक्षक को रखा जायेगा. कमेटी की बैठक जल्द बुलायी जायेगी. कमेटी के निर्णय को कॉलेज स्तर पर लागू किया जायेगा.

खेल का का नियमित अभ्यास नहीं :

विभावि में विभिन्न खेल स्पर्धाओं के लिए कोच और पीटी की कोई व्यवस्था नहीं है. लगभग 25 वर्ष बीत जाने के बाद भी खेल नीति नहीं होने का खामियाजा विवि के खिलाड़ियों को भुगतना पड़ रहा है. खेलनीति नहीं होने के कारण पंद्रह वर्ष पूर्व पीटी पद पर बहाली के लिए विज्ञापन निकाला गया था. आवेदन के साथ अभ्यर्थियों से बैंक ड्राफ्ट के रूप में शुल्क भी लिया गया था.

लेकिन अब तक बहाली नहीं हो पायी है. किसी भी खेल के लिए नियमित अभ्यास नहीं होता है. विवि के पास इंडोर स्टेडियम एवं दो बड़े मैदान उपलब्ध हैं. इस मैदान में वार्षिक अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिता के बाद 10 से 15 दिनों के लिए अभ्यास शिविर का आयोजन किया जाता है. पीटी एवं कोच नहीं रहने से खेल प्रेमी शिक्षक शिविर के लिए बाहर से कोच बुला कर खिलाड़ियों का अभ्यास करवाते हैं. खेल निदेशक ने बताया कि विवि में विभिन्न खेल के लिए अलग- अलग समूह बनाया जायेगा.

स्कूल स्तर पर खेल को बढ़ावा देना जरूरी :

खेल निदेशक डॉ वाइ जग्गी ने बताया कि खेल की रुचि बचपन से ही होती है. स्कूल स्तर पर बच्चों को बढ़ावा मिलने से विवि स्तर पर इन्हें राष्ट्रीय स्तर के लिए तैयार किया जा सकता है.

Next Article

Exit mobile version