पुलिस प्रशासन से मिले सुरक्षा गार्ड से संतुष्ट नहीं वार्ड पार्षद

सुरक्षा गार्ड के पास मेरे घर आने जाने के लिए साधन नहीं है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 13, 2024 8:00 PM

हजारीबाग. रामनवमी महासमिति के पूर्व अध्यक्ष मृतक मंजीत यादव की पत्नी वार्ड पार्षद सुनीत देवी ने पुलिस प्रशासन से मिले सुरक्षा गार्ड से संतुष्ट नहीं हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन से मिले सुरक्षा गार्ड को मुझे ही सुरक्षा देना पड़ रहा है. बताया कि सुरक्षा गार्ड के पास मेरे घर आने जाने के लिए साधन नहीं है. उन्हें लाने व पहुंचाने के लिए मेरे पुत्र व अन्य व्यक्ति को जाना पड़ता है. मुझे भय है कि इस आने जाने के क्रम मे किसी समय भी मेरे पुत्र के साथ कोई घटना घट सकती है. बेटा-बेटी कह हो रही रेकी : वार्ड पार्षद सुनीता ने कहा कि मेरे पति की हत्या के बाद से लगातार अपराधी मेरे और मेरे परिवार पर नजर बनाये हुए हैं. इधर कुछ दिनों से बेटा-बेटी के घर से बाहर निकलने पर रेकी की जा रही है. मृतक की पत्नी ने जिला एवं पुलिस प्रशासन से सुरक्षा और भरण पोषण के लिए कोई स्थायी व्यवस्था करने की मांग की है. बता दें कि 29 अक्तूबर की सुबह हजारीबाग रामनवमी महासमिति के पूर्व अध्यक्ष मंजीत यादव को अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version