मरीजों को इलाज के लिए अब महानगरों की ओर जाने की जरूरत नहीं

शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल सुपर स्पेस्लिट क्लिनिक के लिए कदम बढाया

By Prabhat Khabar News Desk | January 13, 2025 8:18 PM

हजारीबाग. शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल सुपर स्पेशलिस्ट क्लिनिक बनने के लिए कदम बढ़ा दिया है. अस्पताल में अब कॉडियोलॉजी, न्यूरोलॉजी, इंडो क्रिनोलॉजी, लीवर और जीआइटी क्लीनिक, आंकोलॉजी और ब्रेस्ट कैंसर क्लिनिक की शुरुआत की गयी है. इन क्लिनिकों के शुरू होने से हजारीबाग व आसपास क्षेत्र के मरीजों को इलाज के लिए अब महानगरों की ओर जाना नहीं होगा़ विभिन्न बीमारियों के इलाज के लिए सप्ताह के अलग-अलग दिनों में विशेषज्ञ डॉक्टर अस्पताल में शाम तीन से पांच बजे तक अपनी सेवाएं देंगे. सोमवार को शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में प्राचार्य डॉ एसके सिन्हा के आदेश के बाद कॉडियोलॉजी और ऑनकोलॉजी की क्लिनिक शुरू की गयी. पहले दिन कई मरीजों ने इस सेवा का लाभ उठाया. कौन-कौन चिकित्सक हैं सुपर स्पेशलिस्ट : ऑनकोलॉजी कैंसर मरीज को सोमवार को सर्जरी विभाग के एचओडी डॉ मृगेंद्र कुमार राज और मेडिसिन डिपार्टमेंट के एचओडी डॉ हिमांशु कुमार भैया ह्रदयरोग मरीज को देखेंगे़. बुधवार को न्यूरोलॉजी के मरीजों को डॉ सोमा उरांव देखेंगे. गुरुवार को डायबिटीज इंडो क्रिनोलॉजी हिमांशु कुमार भैया व ब्रेस्ट कैंसर मरीज को डॉ रामेश्वरी बेक देखेंगे. शुक्रवार को प्रो डॉ सोमा उरांव लीवर और जीआइटी क्लिनिक से संबंधित रोगियों को देखेंगे.

डॉ मृगेंद्र कुमार राज ने कहा कि मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सुपर क्लिनिक खुलने से गरीब मरीजों को काफी राहत मिलेगी. जैसे-जैसे मरीजों की संख्या बढ़ेगी सरकार अस्पताल में और भी बेहतर सेवाएं उपलब्ध करायेगी.

कॉलेज के प्राचार्य डॉ एसके सिंह ने कहा कि सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की नियुक्ति जरूरत के अनुसार अस्पताल में की जायेगी. सरकार द्वारा दी गयी गाइडलाइन के अनुसार उनके मानदेय का भी भुगतान किया जायेगा. जल्द सुपर स्पेसलिस्ट क्लीनिक के लिए उपकरण भी खरीदारी की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version