हजारीबाग.
एनटीपीसी केरेडारी कोयला खनन परियोजना सीएसआर के तहत विद्यार्थियों को मेरिटोरियस अवार्ड और केडीसीएमपी स्कॉलरशिप से सम्मानित किया. यह स्कॉलरशिप संस्कार महिला समिति की अध्यक्ष दुर्गेश प्रसाद और उपाध्यक्ष राखी गुप्ता ने प्रदान किया. इस योजना के तहत हरला गांव के परियोजना-प्रभावित क्षेत्र के आयुष राज को चार वर्षों के लिए 90 हजार रुपये की वार्षिक छात्रवृत्ति प्रदान की गयी. यह पुरस्कार राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) अगरत्तला में प्रवेश के लिए समर्थन प्रदान करता है. इस वर्ष उत्कर्ष स्कॉलरशिप से चार छात्रों को सम्मानित किया गया. इसमें आयुष राज के अलावा मैट्रिक परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बसरिया के तीन छात्र शामिल हैं. वहीं, सामान्य, एसटी, एससी वर्ग की छात्राओं को तीन हजार नकद पुरस्कार दिया गया.एनटीपीसी केरेडारी परियोजना ने इस वर्ष 32 मेधावी छात्रों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए छात्रवृत्ति प्रदान की है. इसमें छात्रों को पांच हजार, चार हजार, तीन हजार और दो हजार से पुरस्कृत किया गया. परियोजना प्रमुख शिव प्रसाद ने कहा कि यह छात्रवृत्ति सिर्फ आर्थिक सहायता नहीं है यह विद्यार्थियों के जीवन को बदलने और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रयास का प्रतीक हैं. मौके पर अपर महाप्रबंधक एसपी गुप्ता, मानव संसाधन विभाग के रोहित पाल समेत कई लोग शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है