एनटीपीसी केरेडारी ने जनता के लिए खोला संवाद केंद्र

एनटीपीसी केरेडारी कोयला खनन परियोजना ने बसरिया साइट कार्यालय में सार्वजनिक सूचना केंद्र खोला.

By Prabhat Khabar News Desk | September 18, 2024 6:47 PM
an image

केरेडारी.

एनटीपीसी केरेडारी कोयला खनन परियोजना ने बसरिया साइट कार्यालय में सार्वजनिक सूचना केंद्र खोला. इस केंद्र का शुभारंभ पांडु मुखिया शकीबा खातून व अन्य जनप्रतिनिधियों ने किया. कार्यक्रम केरेडारी परियोजना प्रमुख शिव प्रसाद के मार्गदर्शन में किया गया. केंद्र खुलने से ग्रामीणों में खुशी है. केंद्र ग्रामीणों की शिकायतों और समस्याओं के समाधान के लिए खोला गया. यह पीआइसी परियोजना प्रमुख के अधीन कार्य करेगा, जिससे समस्याओं का त्वरित समाधान होगा. सप्ताह में तीन दिन सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को केंद्र खुला रहेगा. मुखिया शकीबा खातून ने कहा कि यह केंद्र ग्रामीणों के लिए अत्यंत लाभकारी होगा.बेंगवरी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि बजरंगी ने कहा कि यह केंद्र गांव के लोगों के लिए एक बड़ी उपलब्धि है. पूर्व मुखिया लीलाधन साव ने कहा एनटीपीसी का यह कदम सराहनीय है. इस अवसर पर परियोजना के अपर महाप्रबंधक एसपी गुप्ता व रोहित पाल ने उपस्थित हो कर कार्यक्रम को सफल बनाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version