बिनोद सिंह के पक्ष में नुक्कड़ सभा

कोडरमा लोकसभा क्षेत्र के इचाक प्रखंड के दरिया चौक में महागठबंधन के प्रत्याशी विनोद सिंह के पक्ष में शुक्रवार को नुक्कड़ सभा की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | May 10, 2024 6:10 PM

10 इचाक 2 _ नुक्कड़ सभा में शामिल दिगंबर मेहता एवं अन्य कार्यकर्ता इचाक. कोडरमा लोकसभा क्षेत्र के इचाक प्रखंड के दरिया चौक में महागठबंधन के प्रत्याशी विनोद सिंह के पक्ष में शुक्रवार को नुक्कड़ सभा की गयी. जिसकी अध्यक्षता दरिया मुखिया प्रतिनिधि कुशालचंद मेहता ने की. किसान कांग्रेस के प्रदेश संयोजक एवं महागठबंधन बरकट्ठा विधानसभा के प्रभारी दिगंबर कुमार मेहता ने बीजेपी को निशाना में लेते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कारण देश के 700 किसानों को अपनी जान गंवानी पड़ी.कोविड के दौरान बीजेपी ने लॉकडाउन करके देश की जनता को परेशान किया. मणिपुर में महिला को निर्वस्त्र कर घुमाया गया. यूपी के हथरस में दलित महिला के साथ बलात्कार के पश्चात प्रशासन की मदद से जला दिया गया. भाजपा के कुकृत्य को जनता भूली नहीं है. बीजेपी के सांसद बृजभूषण सिंह ने महिला खिलाड़ी से अश्लील हरकत की और उसके बेटे को भाजपा ने टिकट दिया है. इन घटनाओं पर प्रधानमंत्री मोदी एक शब्द नहीं बोलते हैं. देश का राजा बनने के लिए पूरे देश को अडानी और अंबानी के हाथों बेच रहे हैं और 2024 में ईवएम के द्वारा 400 सीट लाने का दावा कर रहे हैं. इस दौरान ओबीसी कांग्रेस प्रदेश सचिव रेणु देवी एवं जगजीवन प्रसाद मेहता को इचाक उत्तरी पूर्वी जोन के संयोजक बनाया गया. राजेश प्रसाद मेहता, संतोष प्रसाद मेहता, अरुण प्रसाद डॉक्टर बैजनाथ मेहता, मुन्ना मलिक, मुन्नी मेहता, कुलदीप राम, सुरेश राम, लोकनाथ मेहता, शिव सिंह, राजद अध्यक्ष प्रदीप मेहता, जिला महासचिव बसंत नारायण मेहता, कांग्रेस जिला सचिव मनोज मेहता, अजय गोप ,अशोक ठाकुर इनके अलावा गठबंधन दल के कई लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version