हजारीबाग.
पूरे भारत में ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण है, लेकिन झारखंड में 27 की जगह 14 प्रतिशत और अनुसूचित जाति आरक्षण 15 से 12 प्रतिशत कर दिया गया. ओबीसी को 27 और अनुसूचित जाति को 15 प्रतिशत आरक्षण का मामला केंद्र सरकार के पास पेंडिंग है. जनहित को देखते हुए प्रधानमंत्री इस पर तत्काल पहल करें. उक्त बातें कांग्रेस नेता डॉ आरसी मेहता ने सदर विस क्षेत्र के गोपालो गांव में आयोजित नुक्कड़ सभा में कहीं. श्री मेहता ने कहा कि हजारीबाग में केंद्रीय शिक्षण संस्थान, केंद्रीय मेडिकल संस्थान एम्स की सुविधा और केंद्रीय विश्वविद्यालय इंजीनियरिंग संस्थान बनायें ताकि बेरोजगारों को रोजगार मिल सके. महंगाई से किसान, मजदूर, छोटे व्यापारी बेरोजगार हो गये हैं. कार्यक्रम में डॉ भुवनेश्वर महतो, कमल कुशवाहा, अधिवक्ता संजय रविदास, मुखिया नारायण कुशवाहा, राकेश गुप्ता, हरिनारायण महतो, तुलसी कुशवाहा, मौलाना मुख्तार, रामचंद्र भुइयां, कुलदीप राम, प्रकाश कुशवाहा, राजेश मांझी, नरेश कुशवाहा, रामचंद्र कुशवाहा, ईश्वर कुशवाहा, अशोक कुशवाहा, प्रदीप कुशवाहा सहित अन्य शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है