भूमि की मापी कर जल्द होगा समस्या का समाधान : सीओ

कोनहराकला में नव सृजित प्राथमिक विद्यालय के बंद रास्ता खुलवाने को लेकर अधिकारियों ने मंगलवार को ग्रामीणों के साथ बैठक की.

By Prabhat Khabar News Desk | August 20, 2024 7:20 PM

कोनहराकला गांव में बंद स्कूल रास्ते विवाद को लेकर अधिकारियों ने की बैठक

बरकट्ठा.

कोनहराकला में नव सृजित प्राथमिक विद्यालय के बंद रास्ता खुलवाने को लेकर अधिकारियों ने मंगलवार को ग्रामीणों के साथ बैठक की. बैठक में सीओ श्रवण कुमार झा, बीडीओ रोशमा डुंगडुंग, बरकट्ठा थाना प्रभारी राजेश कुमार भोक्ता, अंचल निरीक्षक सुरेन्द्र कुमार सिंह, प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष प्रदीप प्रसाद, उपाध्यक्ष कुदुस अंसारी, समाजसेवी दर्शन सोनी शामिल हुए. अध्यक्षता मुखिया अब्बास अंसारी ने की. बैठक में स्कूल के बंद रास्ते को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश दिखी. रास्ता बंद करने वाले इसरैल मियां ने कहा कि मुझे मेरे कागजात के अनुसार जमीन मापी कर दिया जाये. बाकी जमीन से मेरा कोई लेना देना नहीं है. मैं खाली कर दूंगा. सीओ ने कहा कि भूमि की शीघ्र मापी कर समस्या का समाधान किया जायेगा. बैठक में पूर्व मुखिया मुंशी पासवान, छोटी दास, प्रबंधन समिति अध्यक्ष अशोक पांडेय, रहमत अंसारी, जीवन यादव, मनी यादव, मुकेश यादव, सदर हफीज अंसारी, मंसूर अंसारी, राजू यादव, रफीक अंसारी, सहायक शिक्षक तुलसी प्रजापति, शिक्षिका चम्पा देवी, चायना देवी, सरिता देवी, राजकुमार यादव, मुकेश सोनी, हसमत अंसारी, बंधन महतो समेत सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version