बरही में डंपिंग यार्ड, बालू लदा ट्रैक्टर और पेलोडर जब्त
बराकर नदी के बरकनगांगो घाट से किए जा रहे अवैध बालू उत्खनन को लेकर अधिकारियों ने छापेमारी अभियान शुरू कर दिया.
बालू तस्करी को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों ने चलाया अभियान
बरकट्ठा.
बराकर नदी के बरकनगांगो घाट से किए जा रहे अवैध बालू उत्खनन को लेकर अधिकारियों ने छापेमारी अभियान शुरू कर दिया. मंगलवार की सुबह सीओ श्रवण कुमार झा के नेतृत्व में थाना प्रभारी राजेश कुमार भोक्ता ने पुलिस बल के साथ अभियान चलाया. ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों की शिकायत पर अधिकारियों की सख्त रुख को लेकर बालू कारोबारी सोमवार से ही अपना काम बंद कर रखा है. सीओ ने बताया कि बरकनगांगो घाट में किसी भी ट्रैक्टर को बालू उठाव करते हुए नहीं पाया गया. जबकि इसके बगल के सीमाना बरही प्रखंड क्षेत्र में नदी किनारे में रखा बालू उठाव करने वाला पेलोडर और बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त कर बरही पुलिस और सीओ को सौंप दिया. बताया कि बरही क्षेत्र के ग्राम तेतारिया, भंडारो, बैरीसाल समेत आसपास के कई इलाकों में बालू की डंपिंग की गयी थी. मालूम हो कि प्रशासन द्वारा किए जाने वाले कार्रवाई की भनक तस्करों को पहले ही लग जाती है. इसके फलस्वरूप कारोबारी अपना काम बंद कर देते हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है