बाइक की चपेट में आने से वृद्ध की मौत
तेज रफ्तार बाइक ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया.
चौपारण. चतरा रोड में बारा मोड़ के पास गुरुवार को बाइक की चपेट में आने से मितन साव (65) की मौत हो गयी. मितन साव रोड क्रॉस कर रहे थे. इसी दौरान तेज रफ्तार बाइक ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया. स्थानीय लोगों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. वे झापा गांव का रहने वाले थे.
प्रेमी युगल को मारा थप्पड़, हंगामा होने पर भागा युवक
हजारीबाग. हजारीबाग निर्मल महतो पार्क में घूमने आये एक प्रेमी युगल को गुरुवार की शाम एक युवक ने थप्पड़ मार दिया. प्रेमी युगल हो हल्ला करने लगे, तो पार्क के सभी गार्ड और अन्य लोग वहां पहुंच गये. बढ़ती भीड़ को देखते ही थप्पड़ मारने वाला आरोपी वहां से फरार हो गया. पार्क में घूमने आये युवक-युवतियों के साथ आठ जनवरी को भी ऐसी घटना घटी थी.छात्रा से छेड़खानी मामले में पुलिस ने पांच युवकों को पकड़ा
हजारीबाग. एक स्कूली छात्रा के साथ छेड़खानी मामले में पांच युवकों को बड़ा बाजार पुलिस ने हिरासत में लिया है. थाना लाकर पांचों युवकों से पूछताछ की जा रही है. छेड़खानी की घटना बड़ाबाजार टीओपी क्षेत्र स्थित हुई है. जानकारी के अनुसार, पांचों मनचले प्रतिदिन छात्रा से छेड़खानी किया करते थे. छात्रा ने अपने पिता को इस बात की जानकारी दी. उनके पिता अपनी बेटी के साथ स्कूल आने जाने लगे. इससे नाराज एक युवक ने छात्रा के पिता से गाली गलौज कर दी. पिता की शिकायत पर पुलिस ने पांचों को थाना में बुला कर पूछताछ कर रही है. जांच में शिकायत की पुष्टि होने पर मामला दर्ज करने की कार्रवाई की जायेगी. हालांकि इस मामले को लेकर थाना को आवेदन नही दिया है.बेड़म के दो घरों से नकद समेत जेवरात की चोरी
टाटीझरिया. टाटीझरिया प्रखंड अंतर्गत आंगो थाना क्षेत्र के बेड़म में आठ जनवरी की रात दो घरों में चोरी हो गयी. चोरों ने घर से नकद समेत जेवरात की चोरी की. गुरुवार की सुबह घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी. बताया गया कि चोरो ने बेड़म के महेशलाल माथुर (पिता चंद्रदेव महतो) और भुवनेश्वर अगेरिया के घरों को निशाना बनाया. महेश लाल माथुर ने बताया कि तीन जोड़ी चांदी का पायल, दो जोड़ी सोने की कान की बाली. तीन मोबाइल फोन, आठ हजार 500 रुपये नकद व नये कपड़े की चोरी हुई है. भुवनेश्वर अगेरिया के घर से पांच हजार रुपये की चोरी की है. सूचना पर पहुंची आंगो थाना पुलिस ने मामले की जानकारी ली.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है