22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिव्यांगों के लिए हरसंभव सहायता की जायेगी : सत्यप्रकाश

स्वतंत्रता दिवस पर जिला विविध सेवा प्राधिकार हजारीबाग की टीम दिव्यांग बच्चों से मिलने हुरहुरू स्थित स्पैटिक विद्यालय पहुंची.

हजारीबाग.

स्वतंत्रता दिवस पर जिला विविध सेवा प्राधिकार हजारीबाग की टीम दिव्यांग बच्चों से मिलने हुरहुरू स्थित स्पैटिक विद्यालय पहुंची. टीम का नेतृत्व प्राधिकार के अध्यक्ष सह प्रधान न्यायाधीश सत्य प्रकाश सिन्हा ने किया. टीम में सीजेएम एसएन लमय, सचिव गौरव खुराना, निबंधक दिव्यम चौधरी, न्यायिक दंडाधिकारी सुमंत दीक्षित और अभिनव कुमार शामिल हुए. प्रधान न्यायाधीश सत्य प्रकाश सिन्हा ने विभाग से समन्वय स्थापित कर दिव्यांगों की सुविधा के लिए हरसंभव सहायता करने की बात कहीं. उन्होंने विद्यालय प्रबंधन व दिव्यांग बच्चों को बताया कि विधिक सेवा प्राधिकार के बैनर तले कार्यक्रम चलाया जा रहा है. 45 दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम की शुरुआत 13 जुलाई से शुरू हुई है, जो 26 अगस्त तक चलेगी. इस अभियान के तहत सैकड़ों दिव्यांग बच्चे लाभान्वित हो चुके हैं. इस अभियान का मुख्य उद्देश्य दिव्यांग बच्चों को चिन्हित कर उन्हें हर प्रकार से मदद करने की है. जिला विधिक सेवा प्राधिकार जिला प्रशासन के साथ जुड़कर संयुक्त तौर पर कार्य कर रहा है. इसी क्रम में शुक्रवार को शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दिव्यांगों के लिए एक कैंप लगा. इसमें चार केंद्र बनाये गये थे. चारों केंद्र में अलग-अलग श्रेणी के दिव्यांगों की जांच कर उनके सर्टिफिकेट मिलने के पूर्व प्रक्रिया को कागजी तौर पर संपन्न कराया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें