भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी झारखंड राज्य परिषद ने किया धरना प्रदर्शन
हजारीबाग.
बड़कागांव में गैरमजरूआ जमीन की रसीद चालू करने की मांग को लेकर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी झारखंड राज्य परिषद के आह्वान पर सोमवार को धरना प्रदर्शन किया गया. मुख्यमंत्री के नाम उपायुक्त को ज्ञापन दिया गया. हजारीबाग मंजूर भवन पार्टी कार्यालय से सैकड़ों किसान महिला-पुरुषों ने नारे लगाये और प्रदर्शन किया. पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता ने कहा कि बड़कागांव में दर्जनों कोल कंपनियां आकर लूटने का प्रयास कर रही है. किसानों की मांगों पर किसी प्रकार की कोई सुनवाई नहीं हो रही है. भाकपा के प्रदेश सचिव महेंद्र पाठक ने कहा कि भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी किसी भी परिस्थिति में बड़कागांव को काॅरपोरेट घराने का चारागाह नहीं बनने देंगे. अखिल भारतीय किसानसभा के महासचिव पुष्कर महतो ने कहा कि झारखंड आंदोलन में सैकड़ों लोग शहीद हुए. सरकार आंदोलनकारियों को सम्मान नहीं दे रही है. सरकार 50000 सम्मान राशि व रांची में रहने के लिए आवास की व्यवस्था सरकार करायें. सभा को जिला सचिव अनिरुद्ध कुमार ने कहा कि 60 वर्ष के उम्र वाले किसानों महिला पुरुषों को 10000 महीना गुजारा भत्ता दिया जाय. पारा शिक्षक, आंगनबाड़ी, सेविका सहायिका, पारा फॉरेस्ट गार्ड को परमानेंट किया जाय. सभा को पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता, महासचिव पुष्कर महतो, प्रो डॉ अनवर हुसैन, मजीद अंसारी, महेंद्र राम, इम्तियाज अंसारी, अशोक मेहता, विपिन सिंह, रेशमा कुमारी, नीमन यादव, शंभू कुमार, निजाम अंसारी, ईश्वर मेहता, इम्तियाज अंसारी, हीरामन, शिव कुमार प्रसाद मेहता, अवधेश कुमार, अजय मेहता, किशोरी मेहता, शाहिद सहित सैकड़ों उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है