सतर्कता विभाग ने तापिन नॉर्थ परियोजना का किया निरीक्षण
सीसीएल हजारीबाग एरिया के तापिन नॉर्थ परियोजना में सोमवार को कोल मंत्रालय और कोल इंडिया के विशेष सतर्कता विभाग ने निरीक्षण किया.
चरही.
सीसीएल हजारीबाग एरिया के तापिन नॉर्थ परियोजना में सोमवार को कोल मंत्रालय और कोल इंडिया के विशेष सतर्कता विभाग ने निरीक्षण किया. परियोजना में अनाधिकृत प्रवेश व निकास का आकलन करने के लिए परियोजना में ड्रोन कैमरा के सहारे निरीक्षण किया गया. सतर्कता विभाग की टीम और सीसीएल हजारीबाग एरिया के अधिकारी शामिल थे. कोयला संसाधन पर निगरानी बढ़ाने की सुरक्षा गतिविधियों पर नजर रखने सहित कई मुद्दों पर जांच की. सीसीएल के सभी परियोजनाओं में ड्रोन कैमरे लगाया जाना है. निरीक्षण में सतर्कता विभाग के चीफ मैनेजर विजिलेंस दिलीप कुमार, मैनेजर विजिलेंस संतोष कुमार प्रजापति, जीएम सिविल पीके साहू, ड्यूटी मैनेजर सर्वे संदीपन कुमार रॉय, एरिया सेफ्टी ऑफिसर प्रमोद कुमार, एसो माइनिंग अंकित कुमार, एसो सर्वे दिनेश प्रसाद, एसो ईएंडम व टेक्निकल, आजाद कुमार, परियोजना पदाधिकारी आरएन सिंह, मैनेजर एलके रॉय, डिस्पैच ऑफिसर सन्नी, सर्व ऑफिसर तापिन, अरविंद राय, कैलाश कुमार, आकाश भारत शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है