शहर में सड़क किनारे 150 खड़े सूखे पेड़ से जान को खतरा

एक ओर शहर में हरे पेड़ काटे जा रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ सड़क और फुटपाथ पर खड़े सूखे पेड़ों से लोगों को हादसे का डर सता रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 8, 2024 5:44 PM

(बड़े हादसे का इंतजार)

सूखे पेड़ों के तेज हवा चलने पर वाहनों या राहगीरों पर गिरने का खतरा

वन विभाग और नगर निगम नहीं दे रहा इस तरफ ध्यान

प्रतिनिधि, हजारीबाग

एक ओर शहर में हरे पेड़ काटे जा रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ सड़क और फुटपाथ पर खड़े सूखे पेड़ों से लोगों को हादसे का डर सता रहा है. ऐसे पेड़ आंधी या बरसात में सड़क से गुजरने वालों की जिंदगी पर भारी पड़ सकते हैं. शहर में सूखे पेड़ के संबंध में हुए सर्वे में मालूम चला कि सड़कों के किनारे 150 सूखे पेड़ खड़े हैं जो दुर्घटना को आमंत्रित कर रहे हैं. ज्यादातर सूखे पेड़ घनी आबादी के बीच खड़े हैं. बारिश के बाद पेड़ पूरी तरह खोखले हो गये हैं, जो हवा की हल्की झोके से टूटकर गिर सकते हैं. शहरवासी सूखे पेड़ को हटाने के लिए संबंधित विभाग में कई बार आवेदन भी दे चुके हैं, लेकिन इस समस्या पर किसी पदाधिकारी का ध्यान नहीं है. यह जरूरी काम है पर किसी का ध्यान नहीं है.

दो साल पहले हो चुका है सर्वे :

शहर में सूखे पेड़ को लेकर जिला प्रशासन ने कई विभागों के साथ मिलकर संयुक्त रूप से सर्वे किया था. इस सर्वे में सदर अंचल, नगर निगम, राष्ट्रीय राजमार्ग, पीडब्लूडी और वन विभाग के पदाधिकारी शामिल थे. सर्वे की रिपोर्ट जिला प्रशासन को 2022 में सौंपी गयी. टीम द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग 522 के हुटपा से सिंघानी तक और एनएच-33 में छितिज हॉस्पिटल से नगवां हवाई अड्डा तक और शहर के विभिन्न सड़कों पर सूखे पेड़ों की गिनती की गयी. इसमें डेढ़ सौ से अधिक पेड़ों को चिह्नित किया गया.

शहर में कहां-कहां है सूखे पेड़ :

शहर के इंद्रपुरी चौक, कल्लू चौक, ओकनी रोड, सदर अस्पताल, झील रोड, पुराना लॉ कॉलेज, डिस्ट्रिक मोड़, कोर्रा, मटवारी, बस स्टैंड, रेडियो स्टेशन रोड, बड़कागांव रोड, होलीक्रॉस जुलू पार्क रोड सहित कई सड़कों के किनारे सूखे और सड़े पेड़ खड़े हैं. कई पेड़ स्कूल, कॉलेज और बस स्टैंड के पास हैं, जो कभी भी बड़े हादसे का कारण बन सकते हैं.

सूखे पड़ों के गिरने से हो चुकी है दुर्घटनाएं :

जून 2023 में कल्लू चौक में सूखे पेड़ की डाली गिरने से बाइक क्षतिग्रस्त हो गयी थी. जुलाई 2023 में माउंट कार्मेल हुरहुरू रोड स्थित कब्रिस्तान के पास सूखे पेड़ गिरने से एक दुकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी थी. हालांकि इन घटनाओं में बाल-बाल लोग बचे थे. पिछले दिनों पुराना समाहरणालय के पास पेड़ गिरने से बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी थी. अमृतनगर कब्रिस्तान के पास जून 2024 में चलती स्कूटी पर पेड़ गिरने से स्कूटी सवार दो लोग घायल हो गये थे.

दो माह पहले आवेदन पर नहीं हुई कार्रवाई

वेल्डिंग मिस्त्री प्रभु विश्वकर्मा ने बताया कि नया बस स्टैंड के समीप सूखे पेड़ के नीचे कई दुकानें चल रही है. हमेशा जानमाल का खतरा बना रहता है. दो माह पूर्व सूखे पेड़ को हटाने के लिए वन विभाग को आवेदन दिया है, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई.

बारिश के बाद सूखे पेड़ हुए कमजोर

गैरेज संचालक मुन्ना मिस्त्री ने कहा कि सूखे पेड़ की डाली गिरने से कई बार लोग चोटिल हुए हैं. वन विभाग की लापरवाही की वजह से कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है. बारिश के बाद पेड़ कमजोर हो चुके हैं, जो हवा की हल्की झोके से गिर सकते हैं.

सूखे पेड़ के नीच दुकान होने से ज्यादा खतरा

कार्मेल चौक के दुकानदार केदार राम ने कहा कि अपनी दुकान के आगे सूखे पेड़ हटाने के लिए वन विभाग को आवेदन दिये हैं, लेकिन इस पर कार्रवाई नहीं की गयी. यहां पर कई स्कूली बच्चे भी खड़े होते हैं, जो कभी भी दुर्घटना घट सकती है.

अपने खर्च से कटवा लें सूखे पड़े

रिंकू कुमार ने कहा कि सूखे पेड़ की डाली दुकान के आगे सीट पर गिरने से कई बार क्षतिग्रस्त हो गया है. पेड़ के नीचे लगी गाड़ी पर भी डाली गिरने से वाहन का नुकसान हुआ है. विभाग को लिखित सूचना दी है इस पर विभाग बताते हैं कि अपने खर्च से पेड़ कटवा लें और रखने की व्यवस्था करें.

कोट

पिछले दिनों जिला प्रशासन के साथ हुई बैठक में इस विषय पर चर्चा हुई थी. सूखे पेड़ जिस प्राधिकरण के क्षेत्र में पड़ते हैं वह लिखित सूचना दें. वन विभाग विधि संवत कार्रवाई करेगा. सूखे पेड़ को लेकर आम लोग आवेदन दिए हैं. जिला प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा सूखे पेड़ के सर्वे की जानकारी मुझे नहीं है. इसकी जानकारी लेकर आगे कार्रवाई अवश्य करूंगा.

विकास उज्ज्वल, डीएफओ, पूर्वी वन क्षेत्र.B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version