20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुप्ता सूचना पर हजारीबाग पुलिस ने हेंदेगीर जंगल में की छापेमारी, कोयला लदा ट्रैक्टर जब्त

केरेडारी पुलिस ने अवैध कोयला कारोबारियों के विरुद्ध शुक्रवार देर रात छापामारी अभियान चलाया. इस दाैरान पुलिस ने कोयला कारोबारी समेत दो टन स्टीम कोयला लदा ट्रैक्टर जब्त किया.

केरेडारी पुलिस ने अवैध कोयला कारोबारियों के विरुद्ध शुक्रवार देर रात छापामारी अभियान चलाया. इस दाैरान केरेडारी पुलिस ने कोयला कारोबारी समेत दो टन स्टीम कोयला लदा ट्रैक्टर जब्त किया. ट्रैक्टर को पुलिस केरेडारी थाना ले गयी. गिरफ्तार आरोपी सूरज ठाकुर (पिता नंदकिशोर ठाकुर, अकतान, थाना बुढ़मू) निवासी है.

पुलिस ने उसकी स्वास्थ्य जांच कर हजारीबाग जेल भेज दिया. इस संबंध में केरेडारी थाना प्रभारी अमित द्विवेदी ने कहा कि पुलिस ने गुप्त सूचना पर रात में हेंदेगीर जंगल में छापामारी की. इस दाैरान देखा कि ट्रैक्टर मालिक सूरज ठाकुर अपनी गाड़ी को लेकर, बुढ़मू की ओर जा रहा था.

पुलिस को देखते ही आरोपी गाड़ी को छोड़ कर भागने लगा. पुलिस ने ट्रैक्टर चालक को दाैड़ा कर हेंदेगीर के बुचाडीह पुल के पास गिरफ्तार किया. आरोपी ने पूछताछ में और कई लोगों का नाम बताया है. पुलिस जल्द ही कोयला के अवैध कारोबारियों पर नकेल कसेगी. छापेमारी अभियान में केरेडारी थाना प्रभारी एवं थाना के दल- बल शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें