रांची-पटना वंदे भारत ट्रेन पर पथराव, जांच में जुटी रेलवे पुलिस
पटना से रांची जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर चरही व बेस रेलवे स्टेशन के बीच चार सितंबर को पथराव की घटना हुई.
कटकमसांडी.
पटना से रांची जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर चरही व बेस रेलवे स्टेशन के बीच चार सितंबर को पथराव की घटना हुई. ट्रेन नंबर 22350 पर अज्ञात लोगों ने अचानक पत्थर फेंके. इस हमले में ट्रेन की बोगी नंबर ई-1 में स्थित पांच और छह नंबर की सीट के पास खिड़की के शीशे टूट गये. हमला हजारीबाग के चरही और बेस रेलवे स्टेशनों के बीच हुआ. इस क्षेत्र में यह ट्रेन धीमी गति से गुजरती है. हमले के बाद यात्री सकते में आ गये. संयोग रहा कि सभी यात्री सुरक्षित रहे. ट्रेन की खिड़कियों के शीशे टूटने से सुरक्षा व्यवस्था की खामियों पर सवाल खड़े हो गये हैं. रेल प्रशासन ने रेलवे पुलिस और स्थानीय प्रशासन को घटना की जानकारी देकर उन्हें अलर्ट कर दिया गया. रेलवे पुलिस फोर्स और स्थानीय अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति की जांच शुरू की. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हमलावरों की पहचान की जा रही है. हालांकि अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि पथराव किन कारणों से हुआ और इसके पीछे किसका हाथ हो सकता है. हजारीबाग रेलवे स्टेशन मास्टर शाहनवाज रिजवी ने कहा कि घटना की जानकारी अभी मेरे संज्ञान में नहीं आया है. हालांकि कई लोग घटना की जानकारी के लिए टेलीफोन कर रहे हैं. हजारीबाग आरपीएफ इंस्पेक्टर एके सिंह ने कहा कि इस घटना की सूचना अभी तक थाना में नहीं पहुंची है. लोगों के द्वारा मौखिक जानकारी के बाद पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है