हजारीबाग.
डिस्ट्रिक्ट बोर्ड चौक स्थित डॉ भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा परिसर में रविवार को सांसद मनीष जायसवाल ने पुस्तकालय सह संग्रहालय भवन निर्माण का शिलान्यास किया. निर्माण डीएमएफटी मद से किया जायेगा. सांसद ने बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. कहा कि बाबा साहेब के नाम पर हजारीबाग डिस्ट्रिक बोर्ड चौक पर पुस्तकालय सह संग्रहालय बनने से लोगों को अच्छी पुस्तकें पढ़ने और सीखने का अवसर मिलेगा. हम सभी के विचारों को आत्मसात करने की जरूरत है. जिप चेयरमैन उमेश प्रसाद मेहता ने कहा कि पूरे जिले में विभिन्न विकास की योजनाएं संचालित हैं. हम सभी का उद्देश्य जिले का विकास करना है. मौके पर अनुसूचित जाति संघ के अध्यक्ष बिनोद कुमार, जिप उपाध्यक्ष किशुन यादव, भाजपा नेता बटेश्वर प्रसाद मेहता, भाजपा एससी मोर्चा के जिला अध्यक्ष महेंद्र राम बिहारी, नंदू प्रसाद, सिकंदर दास, सुनील दास, भागवत राम, सुमन कुमार, राकेश सिंह, छोटू मेहता, रंजन चौधरी समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है