संत कोलंबा छात्रावास के विद्यार्थियों ने किया पौधरोपण

प्रकृति संरक्षण दिवस पर रविवार को संत कोलंबा महाविद्यालय में छात्रावास के विद्यार्थियों ने श्रमदान कर पीपल, महोगनी, गुलमोहर, छतनी के पौधे लगाये.

By Prabhat Khabar News Desk | July 28, 2024 4:58 PM
an image

हजारीबाग.

प्रकृति संरक्षण दिवस पर रविवार को संत कोलंबा महाविद्यालय में छात्रावास के विद्यार्थियों ने श्रमदान कर पीपल, महोगनी, गुलमोहर, छतनी के पौधे लगाये. विद्यार्थियों ने संकल्प लिया कि श्रमदान, स्वच्छता, पौधरोपण, प्लास्टिक मुक्त परिसर अभियान को और भी तेज रूप से चलाया जायेगा. छात्रावास अधीक्षक डॉ राजकुमार चौबे ने विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि विद्यार्थी इस अभियान से महाविद्यालय के अन्य विद्यार्थियों को भी जोड़े. विद्यार्थियों ने यह निर्णय लिया कि स्वतंत्रता दिवस के पूर्व सात दिवसीय श्रमदान स्वच्छता व पौधरोपण अभियान चलाया जायेगा. कार्यक्रम में विशाल कुमार मिश्रा, दीपक महतो, आकाश ठाकुर, रितेश कुमार यादव, सचिन जायसवाल, अंशु कुमार, शिव महतो, सूरज यादव समेत कई विद्यार्थी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version