असिया गांव में धर्मांतरण को लेकर ग्रामीणों का विरोध
कई गांवों में मिशनरियों द्वारा सत्संग के नाम पर धर्मांतरण करने का विराेध रविवार को किया गया.
इचाक.
कई गांवों में मिशनरियों द्वारा सत्संग के नाम पर धर्मांतरण करने का विराेध रविवार को किया गया. असिया गांव में होमगार्ड जवान सुधीर कुमार, पत्नी सुनीता भारती और मुन्नी लाल मेहता द्वारा संचालित सत्संग को ग्रामीणों ने बंद करा दिया. मुखिया ने बताया कि रविवार को चंगाई के लिए प्रार्थना की जा रही थी. आधे घंटे बाद ही ग्रामीणों ने इसे बंद करा दिया. ग्रामीणों ने बताया कि प्रत्येक रविवार को सुनीता भारती पति सुधीर कुमार और उसके सहयोगियों द्वारा परम पिता परमेश्वर के नाम पर सत्संग चलाया जा रहा है. विरोध करने वालों में बीरबल मेहता, मुखलाल मेहता, बिरजू विश्वकर्मा, हीरामन मेहता, बिपिन मेहता आलोंजा, कैलाश मेहता, राजदेव मेहता, दिलीप कुमार मेहता, मिथिलेश मेहता, भुवनेश्वर माहतो, श्यामलाल मेहता, सुखलाल मेहता, छोटन मेहता, लखन मेहता, मुकेश मेहता, कौलेश्वर मेहता, बलराम मेहता, जिला परिषद प्रतिनिधि और भाजपा नेता अशोक मेहता, राजदेव प्रसाद मेहता, कैलाश प्रसाद मेहता, सुरेश मेहता, हिंदू युवा संघ के मनोज मेेहता, रंजन मेहता शामिल है. इधर, जिला परिषद सदस्य रेणु देवी ने कहा कि क्षेत्र में बड़े पैमाने पर धर्मांतरण किया जा रहा है. ग्रामीणों की शिकायत मिली है. जल्द ही बैठक कर इस पर निर्णय लिया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है