बंद को सफल करने के लिए निकाला मशाल जुलूस
झारखंड बंद की पूर्व संध्या पर झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा ने इंद्रपुरी चौक से मशाल जुलूस निकाल कर झारखंड बंद को सफल करने की अपील की.
हजारीबाग.
झारखंड बंद की पूर्व संध्या पर झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा ने इंद्रपुरी चौक से मशाल जुलूस निकाल कर झारखंड बंद को सफल करने की अपील की. जुलूस का नेतृत्व जिलाध्यक्ष प्रवीण कुमार मेहता और गणेश कुमार सीटू कर रहे थे. आंदोलनकारी को सम्मानजनक पेंशन देने, आंदोलनकारी का जेल जाने की बाध्यता को समाप्त करने, चिकित्सा और बीमा सुविधा नि:शुल्क देने, झारखंड आंदोलनकारी को चिन्हित कर सम्मान देने सहित कई मांगों को लेकर 11 सितंबर को झारखंड बंद बुलाया गया है. बंद को सफल करने के लिए हजारीबाग में मशाल जुलूस निकाला गया. जुलूस में नंदलाल प्रसाद साहू. दिलीप मेहता, महेंद्र ठाकुर, विपिन कुमार सिन्हा, खलील अंसारी, निसार अहमद, केदार मेहता, सुनील रवि, जयप्रकाश नारायण, तिलक प्रजापति, रोहित कुमार, कैलाश राम, पंचानंद प्रसाद, मनोज प्रसाद, राजकिशोर प्रसाद, सुनील रवि, तुलसी प्रसाद चंद्रर राम, अशोक राणा, भुनेश्वर प्रसाद नायक सहित कई आंदोलनकारी ने भाग लिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है