भजन-कीर्तन के साथ दादी जी का विशेष शृंगार, आज महाआरती

मालवीय मार्ग स्थित राणी सती मंदिर में दो दिवसीय भादो अमावस्या महोत्सव के प्रथम दिन मंदिर में मंगल पाठ हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | September 2, 2024 3:37 PM

राणी सती मंदिर में भादो अमावस्या महोत्सव पर मंगल पाठ

हजारीबाग.

मालवीय मार्ग स्थित राणी सती मंदिर में दो दिवसीय भादो अमावस्या महोत्सव के प्रथम दिन मंदिर में मंगल पाठ हुआ. इसमें कई महिलाओं ने दादी जी का मंगल पाठ किया. मंदिर के प्रधान पुजारी शशीकांत मिश्रा ने राणी सती दादी की पूजा कर मंगल पाठ का शुभारंभ करवाया. चास से पधारीं सिंपल वर्मा और कतरास से पधारी श्वेता खंडेलवाल द्वारा राणी सती दादी के जन्म से लेकर विदाई तक के भजन को प्रस्तुत किया. महोत्सव के दौरान मंदिर को आकर्षक रूप से सजाया गया.सुप्रसिद्ध भजन गायिका सिंपल वर्मा और श्वेता खंडेलवाल को श्री राणी सती मंदिर कमेटी द्वारा चुनरी भेंट कर सम्मानित किया गया. पाठ के दौरान जन्मोत्सव बधाई, चूड़ी उत्सव, हल्दी उत्सव, सिंदूर उत्सव, मेहंदी उत्सव, चुनरी उत्सव जैसे कई उत्सव महिलाओं ने दादी के जन्म से लेकर विदाई तक में आयोजित किया. चालों जी चालों…. झुंझुनू से संदेशों आयो है…जैसे अनेकों भजन पर दादी भक्तों ने जमकर झूमा. अंत में दादी का भव्य आरती के साथ पाठ समापन हुआ. मौके पर अध्यक्ष फतेह चंद मुनका ने कहा कि दादी की असीम कृपा से भादो अमावस्या महोत्सव का प्रथम दिन ऐतिहासिक रूप से संपन्न हुआ. सोमवार की रात में जागरण का आयोजन हुआ. मंगलवार की सुबह पूजा के बाद देर शाम संध्या 6:30 बजे से 9:00 तक भजन कीर्तन के बीच 13 सुहागन महिलाओं द्वारा महाआरती की जाएगी. इसके साथ ही दो दिवसीय महोत्सव का समापन होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version