रोजबड स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चे पुरस्कृत

नयी शिक्षा नीति के चार वर्ष पर रोजबड स्कूल में शुरू शिक्षा सप्ताह के चौथे दिन गुरुवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | July 25, 2024 4:44 PM
an image

हजारीबाग.

नयी शिक्षा नीति के चार वर्ष पर रोजबड स्कूल में शुरू शिक्षा सप्ताह के चौथे दिन गुरुवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ. चेयरमैन पिंकी सिंह, प्राचार्य अजय कुमार सिंह ने कार्यक्रम की शुरुआत की. पिंकी सिंह ने कहा सांस्कृतिक कार्यक्रम से विद्यार्थियों में उत्साह बढ़ता है. बच्चों को बहुत कुछ नया सीखने को मिलता है. प्राचार्य ने कहा भारत देश विश्व में अपनी अनेक विविधताओं से पहचाना जाता है. यहां एकता की अद्भुत मिशाल है. कार्यक्रम में स्कूली विद्यार्थी वैष्णवी, पीहू, प्रीति, अनुष्का एवं स्वाति ने मराठी गीत प्रस्तुत किया. वहीं, पायल, शान्य व स्तुति ने हरियाणवी लोक नृत्य कर दर्शकों का मन मोह लिया. श्रेया, रिया, ममता, लवली व अनु के नागपुरी लोक नृत्य पर विद्यार्थी खूब झुमे. ए गिरि नन्दनी”” की धुन पर छोटे-छोटे बच्चों ने रैम्प वाक का प्रदर्शन किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में रंजना सिंह, सुनीता, ओंकार मिश्रा एवं अन्य सभी ने सहयोग किया. धन्यवाद ज्ञापन किरण कुमारी ने की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version