नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर में 50 मरीजों का इलाज

विधायक अंबा प्रसाद की पहल पर बड़कागांव के पीएम श्री मध्य विद्यालय में सृजन सारंग साइट सेवर्स द्वारा नि:शुल्क मोतियाबिंद शिविर का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 29, 2024 4:26 PM

बड़कागांव.

विधायक अंबा प्रसाद की पहल पर बड़कागांव के पीएम श्री मध्य विद्यालय में सृजन सारंग साइट सेवर्स द्वारा नि:शुल्क मोतियाबिंद शिविर का आयोजन किया गया. निर्वाणा नेत्रालय सासाराम का यूनिट एस फॉर सुपर स्पेशलिटी द्वारा मरीज का इलाज किया जायेगा. शिविर में डॉ सम्राट सिंह, डॉ वंदना पांडेय ने मरीजों की आंख जांच की. मुख्य रूप से जीएनएम प्रियंका सिंह, एएनएम किरण कुमारी, स्वास्थ्य कर्मी सागर कुमार, छोटेलाल यादव, अर्जुन पाठक, पीएम श्री मवि के शिक्षक कमलेश श्रीवास्तव, राजू कुमार, संजय सागर, रवि कुमार रवि ने सहयोग किया. शिविर में लगभग 50 से अधिक मरीजों की जांच की गयी. डॉक्टर सम्राट सिंह ने बताया कि आयुष्मान भारत के तहत मरीजों का नि:शुल्क इलाज किया जा रहा है. मोतियाबिंद के मरीजों का फ्री में ऑपरेशन किया जायेगा. मोतियाबिंद मरीजों के इलाज के लिए डॉक्टर अरविंद कुमार, नेत्र सर्जन, डॉ परिमल पीयूष नेत्र सर्जन, डॉ सेफा हबीब नेत्र सर्जन, डॉक्टर अर्चना सिंह नेत्र सर्जन, डॉ गिरीश चंद्र वर्मा, सीनियर जनरल फिजिशियन शामिल होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version