स्कूली बच्चों का प्रखंड स्तरीय खेलो झारखंड प्रतियोगिता शुरू

शिक्षा विभाग के निर्देश पर प्रखंड संसाधन केंद्र इचाक द्वारा एनटू प्लस उच्च विद्यालय के समीप मैदान में प्रखंड स्तरीय तीन दिवसीय खेलो झारखंड प्रतियोगिता बुधवार को शुरू हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | August 28, 2024 7:01 PM

इचाक.

शिक्षा विभाग के निर्देश पर प्रखंड संसाधन केंद्र इचाक द्वारा एनटू प्लस उच्च विद्यालय के समीप मैदान में प्रखंड स्तरीय तीन दिवसीय खेलो झारखंड प्रतियोगिता बुधवार को शुरू हुई. उदघाटन उपप्रमुख सत्येंद्र कुमार, 20 सूत्री अध्यक्ष मनोहर राम, पूर्व 20 सूत्री अध्यक्ष गौतम नारायण सिंह, बीइइओ किशोर कुमार और बीपीओ डॉ वंदना श्रीवास्तव ने किया. प्रतियोगिता की शुरुआत सामूहिक दौड़ के साथ हुई. बीपीओ डॉ वंदना श्रीवास्तव ने बताया कि प्रतियोगिता में एथलेटिक्स, खोखो, फुटबॉल, वॉलीबॉल, कबड्डी, भाला फेंक, जैबलिन, हाई जंप, लॉन्ग जंप का खेल शामिल है.खेल प्रतियोगिता में प्रखंड के विभिन्न सरकारी विद्यालय के छात्र-छात्राएं शामिल हुए. पहले दिन के खेल में विभिन्न खेलों में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों में कुंदन कुमार यादव, निधि प्रिया, हरीश कुमार, सानिया कुमारी, सनी कुमार, पम्मी कुमारी, अभिषेक कुमार, साक्षी कुमारी, अंकित कुमार, माया कुमारी, सनी कुमार, पम्मी कुमारी, चंदन कुमार, अजीत कुमार, आशा कुमारी, द्वितीय स्थान पाने वालों में अनु कुमारी, अनुभव राज, स्वीटी कुमारी, इरफान आलम, विवेक कुमार दास, नंदनी कुमारी, रोशन कुमार, आशा कुमारी, रौनक कुमार, रितिका कुमारी, आदर्श कुमार, पूनम कुमारी और तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों में वर्षा रानी, शक्ति कुमार, ओमकार, प्रीति कुमारी, अल्ताफ अंसारी, मनीषा कुमारी, अनु कुमारी, सुबोध कुमार यादव, पीयूष कुमार, आलोक कुमार और बुलबुल गुप्ता शामिल हैं. जिन्हें मोमेंटो एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया. खेल प्रतियोगिता को सफल बनाने में शिक्षक लक्ष्मण कुमार, एनुल अंसारी, राजकुमार मेहता, संजय मेहता, सीआरपी हृदयाशु कुमार, रविंद्र कुमार यादव, शिक्षक अरुण कुमार, महेश कुमार मेहता, कैलाश प्रसाद मेहता, प्रकाश कुमार राम, बालेश्वर प्रसाद, राजीव कुमार, राजकुमार प्रसाद, सुरेंद्र कुमार राणा, खेल शिक्षक किरण कुमारी, अभिनव गुप्ता, रिसोर्स शिक्षक थॉमस पासवान, रामजी प्रसाद समेत अन्य लोगों का सहयोग रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version