खतियानी भू-रैयत के उत्तराधिकारी के नाम रसीद कटवाने को लेकर कैंप

सरकार के निर्देश पर सोमवार को पंचायत भवन मंगुरा में खतियानी रैयत के उत्तराधिकारी के नाम भूमि बंटवारा व लगान रसीद निर्गत करने को लेकर कैंप लगा.

By Prabhat Khabar News Desk | July 15, 2024 5:32 PM

इचाक.

सरकार के निर्देश पर सोमवार को पंचायत भवन मंगुरा में खतियानी रैयत के उत्तराधिकारी के नाम भूमि बंटवारा व लगान रसीद निर्गत करने को लेकर कैंप लगा. राजस्व कर्मचारी अवध किशोर यादव ने कहा कि जिन रैयतों के नाम से खतियान है. वैसे लोग आपसी सहमति बनाकर अपने-अपने नाम से रसीद कटवा लें. रैयत के वंशज को आपसी सहमति पत्र तैयार कर अमीन से भूमि की मापी कराकर नक्शा तैयार करवाना होगा. इसके बाद मुखिया द्वारा सत्यापित वंशावली के आधार पर भूमि का बटवारा केवाला कराना होगा. सरकार ने इसके लिए 50 रुपए का स्टाम्प व 50 रुपए रजिस्ट्री फीस निर्धारित किया है. बटवारा डीड के बाद उतराधिकारी रसीद कटवाने के लिए अंचल कार्यालय में अपना आवेदन कर सकते हैं. बैठक में रामलखन मेहता, लक्ष्मण किशोर मेहता, बक्शू मेहता, राजू मेहता, डेगलाल मेहता, बासदेव राम, लक्ष्मण कुमार समेत कई ग्रामीण शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version