कोयला मजदूरों को बोनस में बढ़ोतरी की उम्मीद : सीटू

दुर्गापूजा के अवसर पर देश के काेयला मजदूरों को मिलने वाले बोनस भुगतान को लेकर दिल्ली में मजदूर संगठन और कोल इंडिया एपेक्स जेसीसी की बैठक 29 सितंबर होगी.

By Prabhat Khabar News Desk | September 26, 2024 6:04 PM
an image

दिल्ली में 29 को कोल इंडिया और मजदूर संगठनों के बीच बोनस को लेकर बैठक

हजारीबाग.

दुर्गापूजा के अवसर पर देश के काेयला मजदूरों को मिलने वाले बोनस भुगतान को लेकर दिल्ली में मजदूर संगठन और कोल इंडिया एपेक्स जेसीसी की बैठक 29 सितंबर होगी. मजदूर संगठन सीआइटीयू के जिला उपाध्यक्ष गणेश कुमार सीटू ने कहा कि कोयला मजदूरों को पूजा बोनस कितना मिलेगा उसका निर्णय लिया जायेगा. इससे पहले बोनस को लेकर प्रबंधन और यूनियन प्रतिनिधियों के बीच बैठक हो चुकी है. वर्ष 2023 में कोयला मजदूरों को 85 हजार बोनस मिला था. उन्होंने बताया कि बोनस भुगतान को लेकर कोल इंडिया में परफाॅर्मेंस लिंक्ड रिवार्ड लागू नहीं है. इसलिए प्रबंधन और यूनियन प्रतिनिधियों के बीच वार्ता के बाद बोनस की राशि तय होती है. वर्ष 2023-24 में कोल इंडिया का रिकाॅर्ड मुनाफा 37402.29 करोड़ रुपये था. उन्होंने बताया कि कोल इंडिया को होने वाले मुनाफा के आधार पर मजदूरों का बोनस भुगतान किया जाता है.

इस वर्ष बोनस में बढ़ोत्तरी की आस :

कंपनी लगातार मुनाफे में चल रही है. इसलिए इस वर्ष बोनस में बढ़ोत्तरी की आशा मजदूरों को है. उन्होंने बताया कि सबसे ज्यादा कोयला मजदूर झारखंड में हैं. कोल इंडिया की तीन कंपनियां बीसीसीएल, सीसीएल और सीएमपीडीआई के साथ इसीएल का तीन एरिया गुम्मा, चित्रा और राजमहल झारखंड में है. कोल इंडिया का मेन पावर लगभग दो लाख 40 हजार है. इसमें अकेले झारखंड में लगभग 90 हजार कोयलाकर्मी कार्यरत हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version