या हुसैन तेरी शहादत को सलाम के नारों के साथ मुहर्रम मना
गैड़ा में मुहर्रम के अवसर पर गैड़ा मस्जिद के समीप अखाड़ा का आयोजन किया गया.
विष्णुगढ़.
गैड़ा में मुहर्रम के अवसर पर गैड़ा मस्जिद के समीप अखाड़ा का आयोजन किया गया. इसमें गैड़ा, बुकना, जरमुने व पांडेडीह टोला के लोग शामिल हुए. ज्ञात हो कि गैड़ा में मुहर्रम का इतिहास 100 वर्षों से अधिक पुराना है. इसमें सभी समुदाय के लोग शामिल होकर मिलजुल कर इस पर्व को मानते आ रहे हैं. कर्बला मैदान में सच्चाई के लिए लड़ते हुए हजरत इमाम हसन एवं हुसैन शहीद हो गये थे. असत्य को कभी स्वीकार नहीं किया. इमाम हसन एवं हुसैन की शहादत के अवसर पर पूरी दुनिया में इस्लाम धर्मावलंबी मुहर्रम की 10 तारीख को उनकी शहादत को याद करते हैं. जुलूस में विष्णुगढ़ मध्य जिला परिषद् सदस्य शेख तैयब, पंचायत समिति सदस्य महताब हुसैन, जरमुने उप मुखिया शेख मोकिम, शेख क्यूम, शेख कमरुल्ला, हैदर अंसारी, बेलल अंसारी, जलील अंसारी, कलंदर हुसैन, हकीम अंसारी, शेख मेराज, रफीक मलिक, जलील अंसारी, शकील अंसारी, क्यूम अंसारी, इनामुल मालिक, इलताफ अंसारी, शेख मोगल, अरमान अंसारी, शेख अकबर, उस्मान अंसारी, शेख तौफीक, शेख जावेद, नाजो अंसारी, शेख इस्तियाक, इब्राहिम अंसारी, इदरीस खान, अख्तर अंसारी समेत काफी संख्या में लोग शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है