बुढ़िया माता मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

सावन पूर्णिमा पर इचाक के प्रसिद्ध बुढ़िया माता मंदिर में सोमवार को पूजा करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी.

By Prabhat Khabar News Desk | August 19, 2024 6:25 PM

इचाक.

सावन पूर्णिमा पर इचाक के प्रसिद्ध बुढ़िया माता मंदिर में सोमवार को पूजा करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. सोमवार की सुबह चार बजे से ही श्रद्धालु मंदिर में पूजा के लिए पहुंचने लगे. भीड़ के कारण इचाक बाजार में घंटों सड़क जाम लगा रहा. इधर, सावन पूर्णिमा की शाम को कीर्तन मंडली के संयोजक रामकिशन वैध के नेतृत्व में भजन कीर्तन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें शंभू पांडेय, सिब्बल सवर्णकार, रीतलाल साव, जुगेश्वर साव, पेमन साव, कौशल प्रसाद मेहता, सुरेश केशरी, उदय भगत, अशोक मेहता, राजेश पांडेय, मधु पांडेय, आदित्य पांडेय, अजय पांडेय, संजय पांडेय समेत अन्य लोग शामिल है.

झूला का उठाया आनंद :

श्रावणी मेला के दौरान मंदिर परिसर में लगे तारामाची, ट्राइगण झूला, घुड़सवारी समेत अन्य झूले में बैठकर बच्चे, युवक-युवतियां मेले का लुफ्त उठाया. मिठाई व राखी की खूब बिक्री हुई. इचाक थाना प्रभारी संतोष कुमार व मंदिर कमेटी द्वारा सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया था. मंदिर कमेटी के सदस्य सुरक्षा को लेकर दिन भर मंदिर परिसर में डटे रहे. रक्षाबंधन को लेकर भी बुढ़िया माता मंदिर परिसर में ही कई बहनों ने अपने भाइयों की कलाई में राखी बांधी और लंबी उम्र की कामना की. भीड़ अधिक होने पर बैरिकेडिंग की व्यवस्था की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version