147 मामले का ऑन द स्पॉट निष्पादन
नया समाहरणालय परिसर में लगा जन शिकायत समाधान शिविर .
By Prabhat Khabar News Desk |
December 18, 2024 7:35 PM
आयोजन. नया समाहरणालय परिसर में लगा जन शिकायत समाधान शिविर .
: आइजी ए विजया लक्ष्मी ने शिविर में आये लोगों की सुनी समस्याएं
: शिविर में 174 मामले पहुंचे, शेष मामले का शीघ्र होगा निष्पादन
हजारीबाग. पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर बुधवार को नया समाहरणालय परिसर में जन शिकायत समाधान शिविर लगा. इसका उदघाटन आइजी ए विजया लक्ष्मी ने किया. शिविर में कई लोग पहुंचे और अपनी समस्याएं बतायी. इसमें लगभग 147 शिकायतों का निष्पादन ऑन द स्पॉट कर दिया गया. बचे 27 मामले का निष्पादन प्रारंभिक जांच के बाद किया जायेगा. आइजी ए विजया लक्ष्मी ने शिविर में आये लोगों से कहा कि शिकायत कोषांग में लोग अपनी समस्याएं रखें. ऐसे शिविर आगे भी लगाये जायेंगे. जन शिकायत समाधान शिविर मे जमीन संबंधी, पारिवारिक विवाद, आपसी द्वेष, आरोपियों पर नहीं हुई कार्रवाई जैसे मामले आये.
संबंधित थाना को दिया निर्देश : एसपी अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि थाना में आये मामूली विवाद का तत्काल समाधान करें. जमीन संबंधित मामले को अंचलाधिकारी से समन्वय स्थापित कर निष्पादित करें. शिविर मे आयी शिकायतों का निष्पादन संबंधित थाना प्रभारी को करने का निर्देश दिया. जिले के चलकुशा, बरकट्ठा, बरही, चौपारण, गोरहर, पदमा, इचाक, कोर्रा, बड़ाबाजार, मुफस्सिल, सदर, लोहसिंघना, पेलावल, कटकमसांडी, कटकमदाग, बड़कागांव, केरेडारी, उरीमारी, गिद्दी, चरही, चुरचू, आंगों, विष्णुगढ, टाटीझरिया, दारू के सभी थानेदार शिविर में शामिल हुए. विष्णुगढ़, बरही, बड़कागांव, सदर एसडीपीओ और मुख्यालय डीएसपी शिविर में लोगों की समस्याओं से संबंधित शिकायत का आवेदन लिया. शिविर में जिले भर के लोग पहुंचे और अपनी शिकायत दर्ज करायी. आवेदन देने वालों को पावती रसीद दी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है