डाक चौपाल में ग्रामीणों को दी योजनाओं की जानकारी
भारतीय डाक विभाग की ओर से इचाक के डुमरौन पंचायत भवन में गुरुवार को डाक चौपाल लगाया गया.
हजारीबाग.
भारतीय डाक विभाग की ओर से इचाक के डुमरौन पंचायत भवन में गुरुवार को डाक चौपाल लगाया गया. मुख्य अतिथि सहायक डाक अधीक्षक ब्रजेश कुमार पासवान, विशिष्ट अतिथि उप डाकपाल राज सेठी, मुखिया चोहन महतो, उप मुखिया मनोज मेहता थे. सहायक डाक अधीक्षक ने बताया कि डाक चौपाल का उद्देश्य सरकारी सुविधाओं को ग्रामीण क्षेत्रों में लागू करना है. उन्होंने बताया कि डाकघर में बचत खाता, आवर्ती जमा खाता, टाइम डिपॉजिट खाता, सुकन्या समृद्धि खाता, महिला सशक्तिकरण खाता में सुरक्षित निवेश कर सकते हैं. ग्रामीण डाक जीवन बीमा कम प्रीमियम पर अधिक बोनस देता है. 0 से 5 वर्ष के बच्चों का आधार नामांकन, आधार मोबाइल अपडेशन, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, पीएम किसान, गैस सब्सिडी, स्कॉलरशिप, आवास योजना, मंईयां योजना का लाभ डाकघर में उपलब्ध है. मौके पर राजीव कश्यप, प्रियम राज, मंजू देवी, रंजीत कुमार, प्रयाग कुशवाहा, सरोज राणा, अनिल मेहता, रणधीर उपाध्याय, ऋषिकेश कुमार, कौशल तिवारी, सुमित कुमार, फ्रांसिस कुमार उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है