फुरूका शिव मंदिर में शृंगार पूजा
सावन माह के तिरोदशी को इचाक प्रखंड के फुरुका शिव मंदिर में शृंगार पूजा हुई.
इचाक.
सावन माह के तिरोदशी को इचाक प्रखंड के फुरुका शिव मंदिर में शृंगार पूजा हुई. इससे पूर्व बाजे गाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गयी. कटिया गोसाईं नदी से जल उठाकर शिवलिंग पर जल चढ़ाया. इसमें गांव के सैकड़ों महिला शामिल हुए. पूजा अर्चना के लिए शिव भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. शनिवार संध्या ग्रामीण श्रद्धालुओं ने भगवान शिव व माता पार्वती की शृंगार पूजा की. भगवान गणेश, कार्तिक व नन्दी की पूजा अर्चना की. रात्रि को भजन कीर्तन जागरण का आयोजन किया गया. इस दौरान कलाकारों ने भगवान गणेश, शिव, पार्वती, नंदी की आकर्षक झांकियां प्रस्तुत किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में छोटन प्रसाद मेहता, दुखन यादव, राजेंद्र गिरी, इंद्रदेव गिरी, छत्रु गिरि, मुखिया मीना देवी, रीता देवी, तारा देवी, शारदा देवी, कलावती देवी, यशोदा देवी, बिंदेश्वरी देवी, मनोज मेहता समेत शिष्या बहनों ने अहम भूमिका निभाया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है