मोतिहारी में एटीएम काटते हजारीबाग का युवक गिरफ्तार

मोतिहारी (बिहार) के कोटवा में एटीएम काटते रंगेहाथ मंगलवार को पुलिस ने हजारीबाग के एक युवक को गिरफ्तार किया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 23, 2024 5:52 PM

हजारीबाग.

मोतिहारी (बिहार) के कोटवा में एटीएम काटते रंगेहाथ मंगलवार को पुलिस ने हजारीबाग के एक युवक को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार युवक हजारीबाग मटवारी का राजेश कुमार है. एटीएम काटने के मामले में ही हजारीबाग पुलिस को भी राजेश की तलाश थी. 20 मई 2024 को इंद्रपुरी चौक स्थित एक एटीएम काटकर छह लाख रुपये चोरी की घटना को अंजाम दिया था. 21 जुलाई 2024 को मार्खम कॉलेज के समीप स्थित एसबीआई की एटीएम को काटने का प्रयास अपराधी कर रहे थे. इसी बीच बड़ा बाजार पुलिस की पेट्रोलिंग टीम पहुंच गयी. सभी आरोपी कार से फरार हो गये. हजारीबाग की एटीएम काटने और मोतिहारी कोटवा क्षेत्र की एटीएम काटने का प्रयास एक तरीका से अपराधियों ने किया. हजारीबाग इंद्रपुरी चौक के समीप एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे को स्प्रे कर एटीएम को अपराधियों ने काटकर घटना को अंजाम दिया था. इसी तरह मार्खम काॅलेज समीप एक एसबीआई एटीएम में लगे सीसीटीवी को स्प्रे कर एटीएम को काटने का प्रयास अपराधियों ने किया. मोतिहारी स्थित कोटवा की एक एटीएम में लगे सीसीटीवी को स्प्रे कर एटीएम को काटने का प्रयास कर रहे थे.

पकड़े गये आरोपी को रिमांड पर लेगी पुलिस :

कोटवा पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपी राजेश कुमार को हजारीबाग पुलिस रिमांड पर लेगी. इंद्रपुरी चौक स्थित एटीएम में चोरी करनेवाले कितने आरोपी थे. इस संबंध में पूछताछ करेगी. पुलिस के अनुसार हजारीबाग पुलिस मोतिहारी जाने की तैयारी में है. पुलिस का मानना है कि राजेश के पकड़े जाने से एटीएम काटकर रुपये चोरी की कई घटनाओं का खुलासा होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version