झारखंड सरकार की विफलता को लेकर अभाविप ने किया छात्र गर्जना
हजारीबाग.
झारखंड सरकार की विफलता को लेकर अभाविप ने बुधवार को प्रांत स्तरीय छात्र गर्जना का आयोजन समाहरणालय में किया. कार्यक्रम झारखंड राज्य के सभी जिलों में किया जा रहा है. कार्यक्रम में प्रवासी कार्यकर्ता राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य नवलेश सिंह उपस्थित थे. कहा कि 2019 के विधानसभा चुनाव में विद्यार्थियों को शिक्षा, युवाओं को रोजगार और महिलाओं को सुरक्षा व समान अधिकार के वादे पर जनता ने हेमंत सोरेन को अवसर दिया. देश के 40 प्रतिशत खनिज संपदा से भरापूरा राज्य में आज भी लगभग 40 प्रतिशत लोग गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे हैं. लगभग 20 प्रतिशत शिशु और बच्चे कुपोषण के शिकार हैं. मुख्यमंत्री, मंत्रियों व सत्ताधारी राजनीतिक दलों के अधिकारियों ने भी राज्य को लूटने में कोई अवसर नहीं छोड़ा. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा जारी काला दस्तावेज झारखंड सरकार के निरंकुशता का परिणाम है. रितेश यादव ने कहा कि राज्य के युवा, महिला, मजदूर, किसान और आम जनता को यह सरकार दिग्भ्रमित करने का प्रयास कर रही है. नगर मंत्री रुद्र राज ने कहा पांच वर्षों में शिक्षा, सुरक्षा, रोजगार, समाज कल्याण और अन्य सरकारी व्यवस्था की तरह ही राज्य की स्वास्थ्य सुविधाओं और स्थिति में कोई बड़ा परिवर्तन देखने को नहीं मिल रहा है. कार्यक्रम में धीरज प्रजापति, विक्की प्रजापति, नगर सह मंत्री साहिल सिंग, करण मेहता, कार्यकारणी सदस्य राज प्रिंस, प्रभात कुमार, शेखर शर्मा, अभिषेक कुमार, विवेक यादव, बिनोद साव, टिंकू कुमार, रौशन कुमार आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है