ग्रामीणों को डाकघर की योजनाओं के फायदे बताये
भारतीय डाक विभाग द्वारा टाटीझरिया के दरभंगा पंचायत भवन में बुधवार को डाक चौपाल लगा.
दरभंगा पंचायत भवन में डाक चौपाल
हजारीबाग.
भारतीय डाक विभाग द्वारा टाटीझरिया के दरभंगा पंचायत भवन में बुधवार को डाक चौपाल लगा. मुख्य अतिथि सहायक डाक अधीक्षक ब्रजेश कुमार पासवान ने बताया कि डाक चौपाल डाक विभाग की ऐतिहासिक पहल है. इसका उद्देश्य केंद्रीय सेवाओं को ग्रामीण क्षेत्र में लाकर जनता को लाभ पहुंचाना है. डाक चौपाल ग्रामीणों और सरकारी कार्यों के बीच महत्वपूर्ण कड़ी के रूप में काम करती है. डाकघर बचत खाता, आवर्ती जमा खाता, टाइम डिपॉजिट खाता, सुकन्या समृद्धि खाता, महिला सशक्तिकरण खाता में सुरक्षित निवेश कर सकते हैं. शून्य से पांच वर्ष के बच्चों का आधार नामांकन व आधार मोबाइल अपडेशन की सुविधा सभी ग्रामीण डाकघर में उपलब्ध है. सरकार द्वारा डीबीटी के माध्यम से दी जानेवाली सहायता जैसे वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, पीएम किसान, गैस सब्सिडी, स्कॉलरशिप, आवास योजना का लाभ डाकघर बचत खाता पर उपलब्ध है. इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक शाखा प्रबंधक आवेश कुमार ने बताया कि 320 रुपये में पांच लाख, 549 रुपये में 10 लाख, 749 रुपये में 15 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा उपलब्ध है. दुर्घटना में मृत्यु व स्थायी विकलांगता पर पूरा भुगतान किया जाता है. मौके पर दारू डाकघर के उप डाकपाल रामाश्रय प्रसाद, डाक अधिदर्शक राजीव कश्यप, डाक सहायक उत्तम कुमार, प्रियम राज, छोटेलाल मेहता, सुबोध कुमार, चांदनी शेखर, अंकित आदर्श, रामकिशन, बलवंत कुमार, प्रदीप कुमार, बजरंगी गोस्वामी, अभिमन्यु गुप्ता, सुषमा कुमारी, अनिल मुर्मू, गोवर्धन साहू, निर्मल नायक, मुकेश कुमार, रामेश्वर कुमार, चेताली कुमारी, वासुदेव प्रसाद सहित काफी संख्या ग्रामीण उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है